मंगलवार, 3 नवंबर 2015

बाड़मेर जिला परिषद की बैठक में छाया रहा पेयजल का मुददा

बाड़मेर जिला परिषद की बैठक में  छाया रहा पेयजल का मुददा


बाड़मेर, 3 नवंबर। जिला परिषद की बैठक के दौरान पेयजल का मुददा छाया रहा। अधिकतर जन प्रतिनिधियांे ने जलप्रदाय योजनाओ  के अंतिम छोर के गाँवो  तक पानी नहीं पहुंचने, जलदाय विभाग एवं डिस्काम के अधिकारियो  के मध्य तालमेल नहीं होने के साथ कई स्थानो  पर पानी की उपलब्धता के बावजूद पेयजल योजनाएं संचालित नहीं होने के मामले उठाए।news के लिए चित्र परिणाम

जिला परिषद की बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह, शमा बानो, मृदुरेखा चैधरी समेत कई सदस्यांे ने पेयजल से जुड़ी समस्याआंे को उठाया। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी अवैध कनेक्शन कटवाने की कार्रवाई प्राथमिकता से करें। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे से निवेदन किया है कि अवैध कनेक्शन कटने की स्थिति मंे किसी व्यक्ति की सिफारिश नहीं करें। उन्हांेने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी स्वीकृत जलदाय योजनाआंे को जल्दी शुरू करवाएं। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने अनापति प्रमाण पत्र के बावजूद जलदाय विभाग की ओर से कई सार्वजनिक जल कनेक्शन काटने का मामला उठाया।

बाड़मेर जिला परिषद की बैठक में हुआ विकास योजनाओ पर विचार-विमर्श

बाड़मेर जिला परिषद की बैठक में हुआ विकास योजनाओ  पर विचार-विमर्श



बाड़मेर, 3 नवंबर। जिला परिषद की विशेष बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना के वर्ष 2015-16 की 697 करोड़ की अतिरिक्त वार्षिक योजना तथा श्री योजना के तहत 80 हजार 639 कार्याें को क्रियान्वित कराने की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। श्री योजना के तहत होने वाले कार्याें पर 217653 लाख रूपए व्यय होना प्रस्तावित है।

news के लिए चित्र परिणाम

जिला परिषद सभा कक्ष में आयोजित बैठक की शुरूआत मंे नव नियुक्त जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा का स्वागत किया गया। इसके उपरांत मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बैठक की कार्यवाही शुरू की। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना का वर्ष 2015-16 की अतिरिक्त वार्षिक कार्य योजना के बारे में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि 697 करोड़ की कार्य योजना के तहत 396 ग्राम पंचायतो  में 23 हजार 838 कार्य कराए जाने प्रस्तावित है। उन्होंने  पंचायत समितिवार श्रेणीवार कराए जाने वाले कार्याें के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में  कुछ सदस्यांे ने कहा कि अतिरिक्त वार्षिक योजना की प्रतियां अनुमोदन से पूछे जिला परिषद सदस्यांे को भी उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान जिन पंचायतो  से अतिरिक्त वार्षिक कार्य योजना में शामिल करने के लिए कार्याें के प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुए है, उनके प्रस्ताव भी प्राप्त होने पर इसमंे शामिल कर अनुमोदित करने पर सहमति हुई।
जिला परिषद की बैठक 
में बाड़मेर शहर में निकलने वाले गंदे पानी की वजह से कुड़ला, शिवकर तथा शहरी क्षेत्रांे मंे आमजन को दिक्कत होने का मामला कई सदस्यांे ने उठाया। इस पर जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने इस समस्या के स्थाई समाधान का भरोसा दिलाया। जिला परिषद सदस्य नरसिंग ने इस नाले के निर्माण मंे घटिया सामग्री इस्तेमाल होने का हवाला देते हुए इसकी जांच करवाने को कहा। बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई ने कहा कि दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत बाड़मेर जिले के लिए 469 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को इसकी टेंडर प्रक्रिया को जल्दी करवाने को कहा,ताकि लोगांे को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए जा सके। इससे पहले बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे अधिकाधिक कार्य स्वीकृत किए जाए,ताकि लोगांे को रोजगार मिल सके। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि कार्य स्वीकृति के लिए प्रस्ताव प्राप्त होते ही स्वीकृतियां जारी की जा रही है। उनके मुताबिक विकास अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि वे अधिकाधिक श्रमिकांे को नरेगा कार्याें मंे नियोजित करवाना सुनिश्चित करें। प्रधान पदमाराम मेघवाल ने नाडी कार्य बंद नहीं करने एवं जलप्रदाय योजनाआंे के जरिए दूरस्थ इलाकांे मंे जलापूर्ति करवाने का मामला उठाया। जिला परिषद सदस्य विजयलक्ष्मी ने कहा कि तालाब खुदाई के कार्याें को बंद नहीं किया जाए। इसकी बेहद उपयोगिता है। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि नरेगा मंे व्यक्तिगत लाभ के कार्याें को प्राथमिकता दी जाए। उन्हांेने छोटे एनीकट एवं स्थाई प्रवृति के कार्य करवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि जहां पर तालाब खुदाई के कार्याें की उपयोगिता है वहां ऐसे कार्याें की स्वीकृति जारी की जाए। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि तालाब संबंधित कार्याें को पूर्णतया बंद नहीं किया गया है। उपयोगिता के आधार पर स्वीकृतियां जारी की जा रही है। प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय मंे माडल तालाब निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए है। धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम ने नरेगा कार्याें के लिए लघु कृषक, लघु सीमांत की पात्रता के संबंध मंे अवगत कराने तथा पटवारी के प्रमाण पत्र को स्वीकृति के लिए आधार रखने का मामला उठाया। जिला परिषद सदस्य रूपसिंह ने कहा कि नरेगा कार्याें मंे मेड़बंदी एवं तारबंदी के कार्य कराए जाए ताकि किसानांे को आवारा पशुआंे से राहत मिल सके। उन्हांेने जैसलमेर जिले में तालाब खुदाई के दौरान उसकी तली मंे प्लास्टिक बिछाने का हवाला देते हुए कहा कि ऐसा बाड़मेर मंे भी किया जा सकता है। जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद ने कहा कि नरेगा में नियोजित होने वाले श्रमिकांे का प्रतिदिन का न्यूनतम मानदेय 450 रूपए किया जाए। उन्हांेने इस संबंध मंे जिला परिषद की बैठक मंे प्रस्ताव पारित करवाकर राज्य सरकार को भिजवाने को कहा। बैठक के दौरान पानी एवं बिजली से जुड़ी विभिन्न समस्याआंे को सदस्यांे ने सदन मंे उठाई। इस पर संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया कि जिला परिषद की बैठक में उठाई गई समस्त समस्याआंे के संबंध मंे वे विस्तृत रिपोर्ट जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भिजवाएं। साथ ही संबंधित जिला परिषद सदस्य को भी इसके बारे मंे सूचित करें। इस दौरान चैहटन प्रधान कुंभाराम सेवर ने बताया कि एसएफसी में राज्य सरकार ने पंचायत समितियों के लिए बजट का आवंटन कर दिया है। जिला परिषद सदस्य खेताराम कालमा ने लूणी नदी के किनारे नरेगा के तहत जल संरक्षण के कार्य करवाने को कहा। बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न विभागांे के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

सोलर पंप सेट से आमजन को मिलेगी राहतः

जिला परिषद की बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई ने बताया कि बोरवैल पर सोलर पंप लगाने की योजना को राज्य सरकार स्वीकृत कर चुकी है। इससे अनाधिकृत विद्युत कनेक्शनांे पर रोक लगेगी। साथ ही किसानांे को सिंचाई करने मंे सहुलियत होगी।

आरोग्य राजस्थान के बारे मंे बतायाः 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट ने बताया कि आरोग्य राजस्थान के तहत बाड़मेर जिले मंे सर्वे चल रहा है। उन्हांेने आरोग्य राजस्थान के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत प्रत्येक बीमार व्यक्ति का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा। इसके तहत साधारण बीमारी के लिए 30 हजार तथा गंभीर बीमारियांे के रोगियांे को 3 लाख रूपए तक का केशलेस इलाज कराया जा सकेगा। उन्हांेने कहा कि स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन किया जाएगा।

कांग्रेस के भंग प्रकोष्ठों में कब होगी नियुक्ति, पीसीसी चीफ को नहीं मिला योग्य कार्यकर्ता

कांग्रेस के भंग प्रकोष्ठों में कब होगी नियुक्ति, पीसीसी चीफ को नहीं मिला योग्य कार्यकर्ता



जयपुर। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने एक ही पल में प्रदेश के तमाम प्रकोष्ठों के प्रमुख और कार्यकारिणी को भंग कर दिया पर अब उनके नए मुखियाओं की नियुक्ती करने में पसीने छूट रहे हैं। ​छह माह पहले प्रदेश कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों को भंग किया जा चुका था, पर अभी तक ​नियुक्ति की प्र​क्रिया ठप पड़ी है।

pcc-chief-did-found-a-reliable-worker-85471

दरअसल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने छह माह पहले भंग किए इन प्रकोष्ठों में अपने विश्वासपात्र और जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को नियुक्त करना चाहते ​थे। लेकिन पायलट की भरोसेमंद नेताओं की तलाश पूरी नहीं हो पा रही है। प्रदेशाध्यक्ष को ऐसे नेता ही नहीं मिल पा रहे जिनको जिम्मेदारी दी जा सके। इसी उधेड़बुन के चलते प्रकोष्ठों को भंग हुए छह माह का वक्त बीत चुका है लेकिन पार्टीयों की गतिविधियां ठप पड़ी है।

सीएम राजे ने सीएमआर से एसएमएस कन्वेंशन हॉल तक किया आॅटो से सफर

सीएम राजे ने सीएमआर से एसएमएस कन्वेंशन हॉल तक किया आॅटो से सफर
जयपुर। गुलाबी नगर की सड़कों पर चलने वाले ऑटो अब इन्द्रधनुष रंग से रंगे हुए दिखेंगे। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को विशेष पहल करते हुए सीएम आवास से ऑटो में बैठकर रामबाग के एसएमएस कन्वेंशन हॉल पहुंची। जहां सीएम ने रिसर्जेंट राजस्थान की तैयारियों की समीक्षा की। वसुंधरा राजे ने सेंटर में अधिकारियों के साथ रिसर्जेंट राजस्थान की तैयारियों के बारे में जाना और अधिकारियों को निर्देश दिए की किसी भी तरह की कोताही न बरते।

cartist-auto-art-identified-cm-vasundhara-raje-74136

इस दौरान मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि सरकार और कॉर्पोरेट समूह साथ मिलकर विकास में बराबरी की भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर सीएम के साथ निगम के सीईओ आशुतोष पेडणेकर, जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी, राजपाल सिंह शेखावत, गजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र गोयल, वासुदेव देवनानी, मुख्य सचिव सीएस राजन, उद्योग विभाग की प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता और कॉर्पोरेट समूह जुड़े व्यापारी बैठक में मौजूद रहे।

भीलवाड़ा। मां की कोख में बच्चे को हुआ डेंगू,मेडिकल साइंस में पहला ऐसा मामला

भीलवाड़ा। मां की कोख में बच्चे को हुआ डेंगू,मेडिकल साइंस में पहला ऐसा मामला


भीलवाड़ा। डेंगू का डंक अब गर्भ में पल रहे बच्चों को भी सताने लगा है। ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा जिले के निजी चिकित्सालय में सामने आया है। जहां दो दिन के नवजात की डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है। शिशु को डॉक्टरों ने विशेष निगरानी में रखा है।



भीलवाड़ा के केशव हॉस्पीटल में 24 अक्टूबर को गत 24 अक्टूबर को सरिता नामक डेंगू पॉजीटिव गर्भवती महिला भर्ती हुई थी। सरिता ने 31 अक्टुबर को एक बच्चे को जन्म दिया। डाक्टरों ने मां को डेंगू होने के कारण बच्चे का भी टेस्ट करवाया। जब रिपोर्ट आई तो सभी डॉक्टरों के सामने चौंकाने वाला मामला सामने था।

child-suffered-from-dengue-in-mother-womb-30811

यह मेडिकल सांईस का पहला ऐसा मामला था जिसमें गर्भ में ही बच्चे का डेंगू हो गया था। बच्चे की देखभाल कर रहे डॉक्टर अतुल कुमार हेडा ने कहा कि रिपोर्ट के बाद हमने कई जगहों से पता किया लेकिन ऐसा यह एक मात्र मामला था। जिसमें गर्भ में ही बच्चें को डेंगू हो गया है। बच्चे की हालत में अब सुधार है।

बाड़मेर| हेरोइन सप्लाई की सूचना पर पुलिस ने दी होटल पर दबिश

बाड़मेर| हेरोइन सप्लाई की सूचना पर पुलिस ने दी होटल पर दबिश


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर| बाड़मेर जिले के सदर थाना पुलिस ने सुचना के आधार में एक होटल पर दबिश देकर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। दरअसल सदर थाना पुलिस को सुचना मिली थी कि शहर के एक निजी होटल में कुछ संदिग्ध लोग हेरोइन की सप्लाई करने वाले हैं, जिस पर सदर थाना पुलिस ने दबिश देकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया|

हेरोइन सप्लाई के लिए चित्र परिणाम

पूछताछ में यह बात सामने आई कि गडरारोड थाना क्षेत्र में रहने वाला खुशाल नामक एक व्यक्ति नकली हेरोइन, ब्राउन शुगर चरस सहित कई मादक पदार्थ तैयार करता है और सेम्पल के तौर पर मादक पदार्थो को दिखाकर पहले पैसे लेता है और बाद में माल की सप्लाई करता है। पुलिस ने खुशाल भार्गव को एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार कर लिया है|

कभी प्रदेश के सरपंचों की पहली पसंद हुआ करती थी बोलेरो

कभी प्रदेश के सरपंचों की पहली पसंद हुआ करती थी बोलेरो



जयपुर। कभी सरपंचों की पहली पसंद बोलेरो हुआ करती थी, आज उसकी जगह स्कोर्पियो और सफारी ने ले ली है। सरपंचों के इस सम्मेलन में एक से बढ़कर एक लग्जरी गाडियों का जमावड़ा लगा है। अपनी 24 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के सरपंचों—उपसरपंचों ने राज्य सरकार के खिलाफ राजधानी में मोर्चा खोला।

luxury-cars-replaced-bolero-from-sarpanch-of-rajasthan-85236

प्रदेश के सरपंचों ने अपने अधिकारों की मांग को लेकर सोमवार को राजधानी में धरना दिया। इस दौरान गांवों में विकास की धुरी के पर्याय बने सरपंच कितने धनाढ्य और कितने सक्षम है इसका अंदाजा उनकी लग्जरी गाड़ियों से ही लगाया जा सकता है। इस दौरान फॉर्च्यूनर, टाटा सफारी और स्कॉर्पियो जैसी लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर सरपंच और उपसरपंच धरनास्थल पर पहुंचे। किसी का उनके धरने व प्रदर्शन पर अगर ध्यान नहीं गया हो तो एक सा​थ इतनी सारी लग्जरी गाड़ियां देख अपने आप ध्यानाकर्षित हुआ होगा।



कभी बोलेरो गाड़ी प्रदेश भर में ग्रामीण क्षेत्रों के सरपंचों की पहली पसंद हुआ करती थी, आज उसकी जगह इन लग्जरी गाड़ियों ने ले ली है। पहले सरपंच जीतते ही बोलेरो गाड़ी ख​रीद लिया करते थे। पर अब टॉप ब्रांड की आलीशान गाड़ियों से आए सरपंचों को देखकर कौन कह सकता है कि महंगाई बढ़ी है।

अलवर। बी.टेक छात्रा की संदिग्ध परिस्थि​तियों में हुई मौत

अलवर। बी.टेक छात्रा की संदिग्ध परिस्थि​तियों में हुई मौत



अलवर। नीमराणा के जापानी ज़ोन में NIIT यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली बी.टेक थर्ड ईयर की छात्रा प्रियंका अरोड़़ा पिछले तीन साल से यूनिवर्सिटी में पढ़ रही थी जिसकी सोमवार दोपहर बाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध लाश मिली। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद नीमराणा पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा की संदिग्ध परिस्तिथि में हुई मौत पर यूनिवर्सिटी स्टाफ से जानकारी लेकर प्रियंका के परिजनों को सूचना दी।

b-tech-girl-died-in-suspicious-circumstances-20511

सूत्रों की माने तो प्रियंका के परिजनों का कहना है की हमारी बच्ची ऐसा नहीं कर सकती। परिजन यूनिवर्सिटी स्टाफ पर ही संदेह कर रहे है। गौरतलब है कि एक महीने में ये दूसरी घटना है। इससे तो साफ़ जाहिर होता है कि यूनिवर्सिटी स्टाफ इस संदिगध मौत से कुछ छुपा रहा है। आपको बता दें कि इस घटना की कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों को यूनिवर्सिटी के अंदर जाने नहीं दिया गया।

जयपुर। प्रदेश में अब हो सकेगा लीवर ट्रांसप्लांट

जयपुर। प्रदेश में अब हो सकेगा लीवर ट्रांसप्लांट



जयपुर। अब जल्दी ही राजधानी के सवाई मान सिंह अस्पताल में लीवर प्रत्यारोपण हो सकेगा। इसके लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की अध्यक्षता में दो विशेषज्ञ चिकित्सकों और नई दिल्ली के इंस्टिट्यूट आॅफ लीवर एण्ड बिलेरी साईन्स के दो विशेषज्ञों का दल गठित किया गया है। इस दौरान ​प्रदेश चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने लीवर ट्रांसप्लांट करने के लिए आवश्यक सभी तैयारियां यथाशीघ्र पूर्ण करने के ​भी निर्देश दिए।

now-liver-transplant-in-sms-hospital-jaipur-85234

चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र ​राठौड़ ने रविवार को इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीवर एण्ड बिलेरी साईन्स के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. गिरीश के नेतृत्व में आए दल से मुलाकात की। उन्होंने विशेषज्ञ दल से एसएमएस में लीवर ट्रांसप्लांट की तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने एसएमएस में ऑर्गन ट्रांसप्लांट ऑपरेशन थियेटर और पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड के बारे में भी जानकारी ली।



चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि ट्रांसप्लांट के लिए आवश्यक उपकरण खरीदे गए हैं। इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीवर एण्ड बिलेरी साईन्स के साथ हुए एमओयू के अनुसार पहले 25 ट्रांसप्लांट आईएलबीएस की टीम करेगी। इसके बाद एसएमएस मेडिकल कॉलेज की टीम ट्रांसप्लांट का कार्य खुद संचालित करेगी।

राजस्थान में शराबबंदी के लिए अनशन कर रहे पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा का निधन

राजस्थान में शराबबंदी के लिए अनशन कर रहे पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा का निधन 
जयपुर। राजस्थान में लम्बे समय से सम्पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर आंदोलनरत पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा की मंगलवार सुबह मौत् हो गई.पिछले एक महीने से शराबबंदी और मजबूत लोकायुक्त की मांग पर अनशन कर रहे पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा का निधन हो गया है। छाबड़ा ने एसएमएस अस्पताल में सुबह 4.30 बजे अंतिम सांस ली। छाबड़ा की पार्थिव देह को उनके गोविंदपुरी आवास पर लाया गया। एसएमएस अस्पताल से उनके घर तक चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ और सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता साथ आए। 


छाबड़ा पिछले 2 अक्टूबर से अनशन पर थे, हालत बिगड़ने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, सोमवार सुबह उनकी तबियत अचानक बिगड़ी, उसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। छाबड़ा के निधन पर सामाजिक कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। सामाजिक कार्यकर्ताअरों ने आरोप लगाया है कि पिछली बार सरकार से समझौता हुआ था, उसे जब लागू नहीं किया तब वे अनशन पर बैठे थे। इस बार सरकार का कोई प्रतिनिधि उनसे मिलने तक नहीं आया, अगर सरकार संवाद करती तो छाबड़ा की जान बच जाती।

शराबबंदी पर 32 दिन से अनशन पर बैठे जनता दल के पूर्व विधायक की मौत

कांग्रेस नेता प्रतापसिंह खाचरियावास ने मजबूत लोकायुक्त की मांग पर आंदोलन करने की घोषणा की है। खाचरियावास ने छाबड़ा के घर पर कहा कि छाबड़ा के बलिदान को कांग्रेस बेकार नहीं जाने देगी और मजबूत लोकायुक्त की मांग को लेकर वे खुद सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।



सामाजिक करार्यकर्ताओं ने कहा, सरकार की संवेदनहीनता और संवादहीनता ने ली छाबड़ा की जान, अनशनकारी की पहली मौत :

गुरुशरण छाबड़ा की मौत पर सामाजिक कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने छाबड़ा की मौत के लिए सरकार की संवादहीनता और सवेदीनहीनता को जिम्मेदार ठहराया है। सामाजिक कार्यकर्ता और छाबड़ा के सहयोगी सवाईसिंह और धर्मवीर कटेवा ने कहा कि छाबड़ा जब पिछले साल अनशन पर बैठे थे, उस समय सरकार ने लिखित समझौता किया था। जब लिखित समझौते की पालना नहीं की तब छाबड़ा ने सरकार को बार बासर पत्र लिखे।



मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव से लेकर हर स्तर पर चिट्ठी लिखकर सरकार को समझौते में किया गया वादा याद दिलाया। जब सरकार से कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला तो छाबड़ा 2 अक्टूबर को अनशन पर बैठे। इस बार जब अनशन पर बैठे तो सरकार के किसी प्रतिनिधि ने बात करना तक उचित नहीं समझा। जिन दो मंत्रियोें राजेंद्र राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी के समझौते पर दस्तखत थे वे तक बात करने नहीं आए। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में किसी अनशनकारी की यह पहली मौत है। इस पूरे मामले में सरकार ने संवेदनहीनता की पराकाष्ठा की है।