मंगलवार, 3 नवंबर 2015

कभी प्रदेश के सरपंचों की पहली पसंद हुआ करती थी बोलेरो

कभी प्रदेश के सरपंचों की पहली पसंद हुआ करती थी बोलेरो



जयपुर। कभी सरपंचों की पहली पसंद बोलेरो हुआ करती थी, आज उसकी जगह स्कोर्पियो और सफारी ने ले ली है। सरपंचों के इस सम्मेलन में एक से बढ़कर एक लग्जरी गाडियों का जमावड़ा लगा है। अपनी 24 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के सरपंचों—उपसरपंचों ने राज्य सरकार के खिलाफ राजधानी में मोर्चा खोला।

luxury-cars-replaced-bolero-from-sarpanch-of-rajasthan-85236

प्रदेश के सरपंचों ने अपने अधिकारों की मांग को लेकर सोमवार को राजधानी में धरना दिया। इस दौरान गांवों में विकास की धुरी के पर्याय बने सरपंच कितने धनाढ्य और कितने सक्षम है इसका अंदाजा उनकी लग्जरी गाड़ियों से ही लगाया जा सकता है। इस दौरान फॉर्च्यूनर, टाटा सफारी और स्कॉर्पियो जैसी लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर सरपंच और उपसरपंच धरनास्थल पर पहुंचे। किसी का उनके धरने व प्रदर्शन पर अगर ध्यान नहीं गया हो तो एक सा​थ इतनी सारी लग्जरी गाड़ियां देख अपने आप ध्यानाकर्षित हुआ होगा।



कभी बोलेरो गाड़ी प्रदेश भर में ग्रामीण क्षेत्रों के सरपंचों की पहली पसंद हुआ करती थी, आज उसकी जगह इन लग्जरी गाड़ियों ने ले ली है। पहले सरपंच जीतते ही बोलेरो गाड़ी ख​रीद लिया करते थे। पर अब टॉप ब्रांड की आलीशान गाड़ियों से आए सरपंचों को देखकर कौन कह सकता है कि महंगाई बढ़ी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें