मंगलवार, 3 नवंबर 2015

सीएम राजे ने सीएमआर से एसएमएस कन्वेंशन हॉल तक किया आॅटो से सफर

सीएम राजे ने सीएमआर से एसएमएस कन्वेंशन हॉल तक किया आॅटो से सफर
जयपुर। गुलाबी नगर की सड़कों पर चलने वाले ऑटो अब इन्द्रधनुष रंग से रंगे हुए दिखेंगे। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को विशेष पहल करते हुए सीएम आवास से ऑटो में बैठकर रामबाग के एसएमएस कन्वेंशन हॉल पहुंची। जहां सीएम ने रिसर्जेंट राजस्थान की तैयारियों की समीक्षा की। वसुंधरा राजे ने सेंटर में अधिकारियों के साथ रिसर्जेंट राजस्थान की तैयारियों के बारे में जाना और अधिकारियों को निर्देश दिए की किसी भी तरह की कोताही न बरते।

cartist-auto-art-identified-cm-vasundhara-raje-74136

इस दौरान मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि सरकार और कॉर्पोरेट समूह साथ मिलकर विकास में बराबरी की भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर सीएम के साथ निगम के सीईओ आशुतोष पेडणेकर, जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी, राजपाल सिंह शेखावत, गजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र गोयल, वासुदेव देवनानी, मुख्य सचिव सीएस राजन, उद्योग विभाग की प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता और कॉर्पोरेट समूह जुड़े व्यापारी बैठक में मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें