शनिवार, 8 मई 2010

BARMER NEWS TRACK



बाडमेर। शिव थाना क्षेत्र के मुंगेरिया फांटा पर शनिवार को पुलिस ने बछडों से भरे दो ट्रक जब्त कर पांच जनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ क्षमता से अघिक गोवंश ट्रकों में भरने एवं अवैध परिवहन करने का मामला दर्ज किया गया।
शिव थानाघिकारी भंवरदान रतनू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जैसलमेर की ओर से बछडों से भरे ट्रक मुंगेरिया गांव की तरफ आ रहे हैं। इस पर मंगेरिया फांटे पर नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी के दौरान दो ट्रक आए, जिनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक ट्रक में बारह व दूसरे ट्रक में तेरह बछडे मिले। बछडों का परिवहन करने वाले गोपाराम, राजूराम निवासी कुडी, रहीमखां निवासी निम्बासर, भंवरलाल निवासी मालाणियों की ढाणी व अचारखां निवासी निम्बासर के पास बछडों के परिवहन से संबंघित लाइसेंस नहीं मिला। इन्होंने एक पुराना अवघि पार लाइसेंस दिखाया। इस पर इन पांचों को गिरफ्तार कर बछडों से भरे ट्रक जब्त कर गूंगा चौकी लाए गए। यहां पर बछडों का मेडिकल करवाने के बाद पथमेडा गोशाला सांचौर भिजवाया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ शिव थाने में मामला दर्ज किया गया।
गूंगा में एकत्रित हुए लोग
बछडों के अवैध परिवहन की सूचना मिलते ही गूंगा में लोग एकत्रित हो गए, लेकिन पुलिस की संतोषजनक कार्यवाही के चलते दस दिन पूर्व हुए चक्काजाम जैसी किसी घटना की पुनरावृति नहीं हुई। शिव के पूर्व विधायक डॉ. जालमसिंह रावलोत ने पुलिस व प्रशासन से अनुरोध किया कि गोवंश की तस्करी में शामिल लोगों को बेनकाब किया जाए।
फर्जी एनओसी देने का आरोपी इंजीनियर गिरफ्तार



बालोतरा। नगरपालिका की फर्जी एनओसी जारी करने के मामले में पुलिस ने एक अभियंता को गिरफ्तार किया है। नक्शे व एस्टीमेट बनाने के लिए नगरपालिका से अधिकृत उक्त आरोपी पर शहर के समदडी रोड निवासी एक व्यक्ति को निर्माण की इजाजत के लिए रूपए लेकर फर्जी एनओसी थमाने का आरोप है। इसको लेकर प्रार्थी अशोकसिंह पुत्र मगसिंह ने आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कराया है वही नगरपालिका बालोतरा ने भी फर्जीवाडा करने की रपट दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी महेन्द्र रमण पुत्र गंगाराम निवासी नेहरू कॉलोनी को गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
थानाघिकारी भंवरलाल देवासी ने बताया कि समदडी रोड निवासी अशोकसिंह बैंक से मकान निर्माण के लिए ऋण लेना चाहता था। इसके लिए उसने निर्माण सम्बंधी एनओसी नगरपालिका से प्राप्त करने के लिए इन्जीनियर महेन्द्र रमण से सम्पर्क किया। उसने तीन हजार तीन सौ रूपए लेकर एनओसी दी, जो नगरपालिका से जारी होना बताई। अशोकसिंह द्वारा इस बिनाय पर निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। मामले में मोड उस समय आया जब पडौसी ने एतराज उठाया।
उसकी शिकायत पर नगरपालिका के कर्मचारियों ने मौके पर पहुुंचकर जानकारी ली। एनओसी पर लगे क्रमांक नम्बर की जांच व नगरपालिका रिकार्ड से मिलान करने पर यह फर्जी पाई गई। जबकि इस पर लगी नगरपालिका की सील भी असली होना बताया जा रहा है। उक्त मामले में पुलिस ने रमण को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
बैठक में भी हुआ था हंगामा
नगरपालिका की गत बैठक में फर्जी एनओसी जारी करने के मामले को लेकर पार्षदों ने काफी हंगामा किया था। पार्षदों ने इस प्रकरण को गम्भीर बताते हुए तत्काल जांच व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी उठाई थी।
प्रकरण की गहनता से पडताल की जा रही है। आरोपी से पूछताछ की गई है। एनओसी पर नगरपालिका की सील के मामले में कर्मचारियों की भूमिका की जांच भी की जा रही है।
-मनीष देव, अनुसंधान अघिकारी, बालोतरा
विवाहिता को दहेज के लिए प्रताडित किया


समदडी। दहेज के लिए एक विवाहिता को प्रताडित करने एवं घर बदर करने का मामला समदडी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि प्रियंका पत्नी इन्द्रमल निवासी समदडी ने पेश रिपोर्ट में बताया कि गत वष्ाü 27 फरवरी को उसकी शादी सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार हुई। उस समय उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज देकर विदा किया ।
कुछ दिनों बाद पति सहित नणद, सासु, ससुर, जेठ, जेठानी उसे दहेज कम लाने एवं पीहर से और लाने की मांग करते हुए ताने देने लगे। बार-बार उसके साथ में गाली गलौच करते हुए मानसिक यातनाएं भी दी गई। सिवाना ससुराल रहने के बाद वह कुछ समय तक सूरत रही जहां उसका पति व्यवसाय करता है। वहां पर भी उसके साथ में ऎसा ही व्यवहार किया गया। गत चार अप्रेल को ससुराल वाले उसे समदडी स्थित पीहर में छोडकर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की।
मोटरसाइकिल चुराने के आरोपी गिरफ्तार




बाडमेर। शहर कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से चोरियों की कई वारदातों का राज खुलने की संभावना है। पुलिस ने बताया कि पिछले एक माह से बाडमेर शहर सहित जिले भर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें निरंतर हो रही थी। इस पर पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने शहर कोतवाल बुधाराम विश्नोई के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।
इस टीम ने मुखबिर की इतला पर श्याम व हरीश निवासी नगर, सकूखां निवासी गुडामालानी को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बाडमेर शहर, समदडी, बालोतरा, गुडामालानी में चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। इन्होंने बताया कि वे मोटरसाइकिलों की चोरी के बाद प्रत्येक मोटरसाइकिल को पांच से दस हजार रूपए में बेच देते। शहर कोतवाल ने बताया कि इनके अन्य साथियों व चोरी की मोटरसाइकिलों की खरीद करने वालों की तलाश की जा रही है।
एक दर्जन मोटरसाइकिलें बरामद
पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से अथवा इनकी निशानदेही पर करीब एक दर्जन मोटरसाइकिलें बरामद कर ली है। हालांकि अघिकृत तौर पर पुलिस अभी तक बरामदगी नहीं बता रही है।
सफेद आंधी’ का साया
ckMesj पाकिस्तान के सिंध इलाके से आई सफेद आंधी ने ‘’kfuवार रात पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सिंध में तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई आंधी से रेत के बारीक कणों ने पश्चिमी हवाओं के साथ मारवाड़ की ओर रुख करते हुए धीरे-धीरे पूरे संभाग को मानो सफेद चादर से ढक दिया। रेत के ये सफेद कण jfoवार दोपहर बाद जाकर नीचे उतरने लगे और आकाश कुछ साफ दिखाई देने लगा।

काजरी के हैड ऑफ डिवीजन डॉ. अमलकर ने बताया कि शहर के अलावा संभाग में छाई आंधी में इस बार रेगिस्तान की पीली मिट्टी नहीं, बल्कि सिंध से आई सफेद मिट्टी की आंधी है। सिंध नदी और वहां के इलाकों में सफेद रेत के बारीक कण पश्चिमी हवाओं के साथ यहां आए। सफेद रेत के कण इतने बारीक होते हैं कि हल्की हवाओं के झौंके के साथ आगे बढ़ते रहते हैं। हवा पूरी तरह थमने के बाद ये कण वहीं ठहर गए और फिर नीचे जमीन पर इसकी परत सी छा गई। गए। हवा का रुख तेज होता तो यह पश्चिमी क्षेत्र से भी आगे निकल जाते। इस आंधी से मानसून पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

केरल तक पहुंचा मानसून : गत वर्ष अकाल के बाद अब तक की गति को देखते हुए इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना है। काजरी के वैज्ञानिकों के अनुसार मानूसन केरल पहुंच चुका है। वहां बारिश हो रही है। पश्चिमी राजस्थान में पूर्व की ओर से आने-वाले मानसून की स्थिति फिलहाल अच्छी बनी हुई है, विपरीत तेज हवाएं नहीं चली तो जल्द ही मानसून पश्चिमी राजस्थान में प्रवेश कर जाएगा।


="http://www.google.co.in/">Google

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें