बाड़मेर। नाकोड़ा ट्रस्ट अध्यक्ष जैन का बाड़मेर पहुंचने पर हुआ स्वागत
केन्द्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री मेघवाल ने भी बधाई
बाड़मेर 28 मई। श्री जैन श्वेताम्बर नाकौड़ा पाष्र्वनाथ तीर्थ के आगामी तीन साल के कार्यकाल के दूसरी बार सर्व सम्मति से चुने गये अध्यक्ष एडवोकेट अमृतलाल जैन के बाड़मेर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ नवनिर्वाचित ट्रस्टी वीरचंद वडेरा का भी स्वागत किया गया। स्वागत व बधाई देने सैकड़ों लोग सुबह से ही जैन के आवास पर मालाएं लेकर पहुंचने लगे मालाएं पहनाकर गले मिले। जैन नपे उन्हें मिठाई खिलाकर मुह मिठा कराया।
जन कल्याण पर्व कार्यक्रम में पधारेक केन्द्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री निहालचंद मेघवाल ने माला पहचनाकर बधाई दी। इनके साथ बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, प्रदेष प्रवक्ता प्रियंका चैधरी, समाजसेवी तनसिंह चैहान, जिलाध्यक्ष जालमसिंह रावलोत, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बायतू विधाक कैलाष चैधरी, , पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष असरफ अली, रूपसिंह राठौड़ सहित कई नेताओं ने भी सभा में मालाएं पहनाकर बधाई दी।
बाड़मेर पधारने पर उनके आवास पर स्वागत करने छाजेड़ परिवार, उपाध्यक्ष शंकरलाल छाजेड़, सम्पतराज छाजेड़, मांगीलाल महाजन, नरेष छाजेड़,खतरगच्छ संघ बाड़मेर के अध्यक्ष रतनलाल संखलेषा, महामंत्री केवलचंद छाजेड़, ट्रस्टी खेतमल तातेड़, पार्षद धनराज सोनी, समाजसेवी मांगीलाल वडेरा, पुखराज मेहता, प्रतिपक्ष नेता मदन चण्डक, सुरेष मोदी, पार्षद गंगाविषन, दिलीप पालीवाल, ? आदूराम मेगवाल, कैलाष कोटड़ीया, अषोक संखलेषा, खरतरगच्छ युवा परिषद, के अध्यक्ष मदनलाल बोथरा, महावीर मण्डल के अध्यक्ष प्रकाष बोहरा, कल्यापुरा ट्रस्ट के ट्रस्टी जगदीष बोहरा, पवन बोहरा सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने मालाएं पहनाकर बधाईयां दी। इस असवर पर अध्यक्ष अमृतलाल जैन ने कहा कि मैनें मेरे पिछले कार्यकाल में नाकौड़ा तीर्थ के विकास में निष्ठा व लगन से कार्य किया जिसके अन्तर्गत समोवषरण मंदिर की भव्य प्रतिष्ठ, ऐतिहासिक चातुर्मास आदि कार्य हुए। आगे के तीन साल के कार्यकाल में भी इमानदारी व निष्ठापूर्वक कार्य ट्रस्ट मण्डल के साथ करूंगा।
केन्द्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री मेघवाल ने भी बधाई

जन कल्याण पर्व कार्यक्रम में पधारेक केन्द्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री निहालचंद मेघवाल ने माला पहचनाकर बधाई दी। इनके साथ बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, प्रदेष प्रवक्ता प्रियंका चैधरी, समाजसेवी तनसिंह चैहान, जिलाध्यक्ष जालमसिंह रावलोत, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बायतू विधाक कैलाष चैधरी, , पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष असरफ अली, रूपसिंह राठौड़ सहित कई नेताओं ने भी सभा में मालाएं पहनाकर बधाई दी।
बाड़मेर पधारने पर उनके आवास पर स्वागत करने छाजेड़ परिवार, उपाध्यक्ष शंकरलाल छाजेड़, सम्पतराज छाजेड़, मांगीलाल महाजन, नरेष छाजेड़,खतरगच्छ संघ बाड़मेर के अध्यक्ष रतनलाल संखलेषा, महामंत्री केवलचंद छाजेड़, ट्रस्टी खेतमल तातेड़, पार्षद धनराज सोनी, समाजसेवी मांगीलाल वडेरा, पुखराज मेहता, प्रतिपक्ष नेता मदन चण्डक, सुरेष मोदी, पार्षद गंगाविषन, दिलीप पालीवाल, ? आदूराम मेगवाल, कैलाष कोटड़ीया, अषोक संखलेषा, खरतरगच्छ युवा परिषद, के अध्यक्ष मदनलाल बोथरा, महावीर मण्डल के अध्यक्ष प्रकाष बोहरा, कल्यापुरा ट्रस्ट के ट्रस्टी जगदीष बोहरा, पवन बोहरा सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने मालाएं पहनाकर बधाईयां दी। इस असवर पर अध्यक्ष अमृतलाल जैन ने कहा कि मैनें मेरे पिछले कार्यकाल में नाकौड़ा तीर्थ के विकास में निष्ठा व लगन से कार्य किया जिसके अन्तर्गत समोवषरण मंदिर की भव्य प्रतिष्ठ, ऐतिहासिक चातुर्मास आदि कार्य हुए। आगे के तीन साल के कार्यकाल में भी इमानदारी व निष्ठापूर्वक कार्य ट्रस्ट मण्डल के साथ करूंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें