गुरुवार, 28 मई 2015

बाड़मेर। किशोरी बालिकाओ को दी स्वच्छता की जानकारी :- डॉ बिस्ट

बाड़मेर। किशोरी बालिकाओ को दी स्वच्छता की जानकारी :- डॉ बिस्ट


बाड़मेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और केयर इंडिया एवं केर्यन इंडिया द्वारा संचालित रचना परियोजना के सयुक्त तत्वाधान में जिला स्वास्थ्य भवन में माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार बिस्ट ने बताया की आज का दिन माहवारी स्वच्छता के रूप में मनाया जा रहा है, कार्यक्रम का उदेश्य महिलाओ में अस्वच्छता से होने विभिन्न संक्रामंक बीमारियों की रोकथाम एवं इससे होने वाले खतरो के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु मनाया गया, डॉ बिस्ट ने बताया की अस्वच्छता के कारण होने वाली बीमारियों की जानकारी दी, एवं किशोरी बालिकाओ को बताया की माहवारी कोई अभिशाप नही है और ना ही कोई बीमारी है, यह प्राकृतिक प्रक्रियाए है और इस हेतु अन्य महिलाओ एवं किशोरी बालिकाओ को जानकारी देने के आशा सहयोगिनी अहम भूमिका निभा सकती है, 


DSC_0286.JPG दिखाया जा रहा है

उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास अधिकारी सती चोधरी ने अपने विचार रखते हुये बताया की ग्रामीण अंचल में अभी भी महिलाओ की स्थिति स्वच्छता के सम्बन्ध अच्छी नही है, किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर संकोच के कारण आपस में बात नही कर पाती है और समस्या बढती जाती है जिसके कारण रोग असाध्य हो जाता है | इस दोरान केयर इण्डिया की प्रोजेक्ट ऑफिसर गोरी रानी ने किशोरी बालिकाओ को वीडियो एवं स्लाइड दिखा कर जानकारी दी | कार्यक्रम के दोरान जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने भी अपने विचार रखते हुये बताया की आज के दिन जो जानकारी आशा सहयोगिनी व किशोरी बालिकाओ को दी गई है आप सभी अपने क्षेत्र में भी इसके बारे में विस्तार से बताये | भाटी ने बताया की कार्यकम के दोरान आशा सहयोगिनी कृष्णा, अश्विनी, रुखमणी एवं किशोरी बालिकाओ को केयर इण्डिया की तरफ से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया | कार्यक्रम के दोरान जिला स्तर पर सराहनीय कार्य करने पर डॉ अनिल कुमार झा, राकेश भाटी, डॉ मुकेश गर्ग, अनिल व्यास, उमेद जाखड़ को पुरस्कृत किया गया | केयर इण्डिया के प्रतिनिधि श्री केदारनाथ शर्मा, तपन्नदरिपा एवं जयश्री ने भी अपने विचार वयक्त किये | माहवारी स्वच्छता दिवस में आशा सहयोगिनी एवं किशोरी बालिकाओ ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया | मंच का संचालन गोरी रानी ने किया |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें