सोमवार, 28 दिसंबर 2015

जयपुर।प्रदेश में मदरसों पर लटकी तलवार, आधुनिक शिक्षा से जोड़ने की कवायद

जयपुर।प्रदेश में मदरसों पर लटकी तलवार, आधुनिक शिक्षा से जोड़ने की कवायद



जयपुर।सरकार मदरसों को आधुनिक शिक्षा से जोडने की कवायद में जुट गई है। इसको लेकर प्रदेश मदरसों के सर्वे में और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। राजस्थान मदरसा बोर्ड ने अल्पसंख्यक मामला विभाग को रिपोर्ट सौंपी हैं। रिपोर्ट में 902 मदरसों पर तलवार लटकती नजर आ रही है।

rajasthan-madrasa-board-submitted-report-to-minority-affairs-department-78452

दरअसल, भौतिक सत्यापन के दौरान 148 मदरसे मौके पर ही नहीं मिले। वहीं 507 मदरसों में छात्रों की संख्या शून्य मिली। 228 मदरसों में 20 से कम छात्र पाए गए। वहीं मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा है कि कम संख्या वालें मदरसों को बंद किया जाएगा। जिन पर आपत्ति होगी उन मदरसों को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों को विश्वास में लिया जाएगा। मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए समाजशास्त्रियों, शिक्षाविदों से राय मशविरा कर कार्ययोजना तैयार की जा रही है।



बता दें कि राजस्थान में करीब 3800 मदरसे पंजीकृत हैं, जिनमें से 2352 मदरसे सरकारी सहायता से चल रहे हैं। राजस्थान मदरसा बोर्ड की सर्वे रिपोर्ट के बाद 902 मदरसों पर लटकी तलवार। ऐसे मदरसे जिनमें पढ़ने वालों की संख्या सबसे कम हैं वे जयपुर में ज्यादा है।

बाड़मेर रिफाइनरी पर कल फैसले के आसार

बाड़मेर रिफाइनरी पर कल फैसले के आसार



— एचपीसीएल के अफसरों के साथ अहम बैठक कल
— मंगलवार को सुबह 11 बजे सचिवालय में बैठक बुलाई
— एचपीसीएल के अफसरों के साथ नए करार पर चर्चा होगी
— कल ही रिफाइनरी पर एचपीसीएल का रुख साफ होगा



जयपुर। बाड़मेर रिफाइनरी पर कल यानी मंगलवार को फैसला होने के आसार हैं। एचपीसीएल के अफसरों के साथ सचिवालय में 11 बजे अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में खान, वित्त सहित सरकार के प्रमुख विभागों के आला अफसर मौजूद रहेंगे।

decision-on-refinery-in-barmer-78456

मंगलवार की बैठक में एचपीसीएल के साथ रिफाइनरी पर नए सिरे से करार पर चर्चा होगी। नए करार के तहत सरकार हर साल दिए जाने वाले ब्याज मुक्त कर्ज की सीमा आधी करना चाहती है। एचपीसीएल के अफसर रिफाइनरी पर कल अपना रुख साफ करेंगे। मंगलवार की बैठक में अगर सरकार की शर्तों को एचपीसीएल मान लेता है तो रिफाइनरी पर नए सिरे से करार कर काम आगे बढ़ाने का रास्ता साफ हो सकता है।

जोधपुर। आपसी विवाद के चलते देवर ने भाभी की दिनदहाड़े हत्या कर दी

जोधपुर। आपसी विवाद के चलते देवर ने भाभी की दिनदहाड़े हत्या कर दी


जोधपुर। जोधपुर के उदयमंदिर थाना इलाके में दिनदहाडे आज आपसी विवाद में देवर ने भाभी पर तलवार से हमला कर हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव मोर्चरी में रखवाया।हत्या की सूचना के बाद मृतका के घर के बाहर पुलिस और आरएसी का जाब्ता तैनात किया गया। इधर सूचना के बाद स्टेडियम इलाके में मृतका के घर के आस पास लोगों का जमावड़ा लग गया है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मृतका के देवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

brother-in-law-murdered-his-sister-in-law-56987

अलवर| बच्चों की आपसी लड़ाई को लेकर विवाद, महिला पर फेंका नमक का तेजाब

अलवर| बच्चों की आपसी लड़ाई को लेकर विवाद, महिला पर फेंका नमक का तेजाब




अलवर| अलवर शहर के श्योलालपुरा मोहल्ले में बीती रात बच्चों की आपसी लड़ाई को लेकर विवाद हो गया। इसके कुछ देर बाद विवाद ने विकराल रूप ले किया| पहले दोनों पक्षों में मारपीट में मारपीट हुई ,इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की एक महिला पर नमक का तेजाब फेंक दिया, जिससे महिला झुलस गई|घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने महिला को तुरंत सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए| पीड़ित महिला की हालात ठीक है| पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगी हुई है|

salt-acid-thrown-on-a-woman-in-an-argument-regarding-children-s-dispute-62165

सादुलशहर। वैशाली हत्याकांड मामले में लोग हुए आक्रोशित, किया थाने का घेराव

सादुलशहर।  वैशाली हत्याकांड मामले में लोग हुए आक्रोशित, किया थाने का घेराव


सादुलशहर| सादुलशहर में हुए वैशाली हत्याकांड मामले में लोगो का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है| रविवार को सादुलशहर के व्यापर मंडल में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए|इस सभा में वैशाली की दादी ने कहा कि उनकी वैशाली तो चली गयी| अब उस दरिंदे को फांसी तक पहुँचाना है, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर दिया और हत्याकांड के आरोपी आशु सोनी के परिजनों को भी मुजरिम बनाने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया| आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाये|
aggressive-people-in-the-vaishali-murder-case-enclosed-police-station-in-sadulshahar-32126

कोटा| एक और कोचिंग छात्र की मौत, फंदे पर लटका मिला शव

कोटा|  एक और कोचिंग छात्र की मौत, फंदे पर लटका मिला शव


कोटा| कोटा में सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं| रविवार देर रात एक और कोचिंग स्टूडेंट ने फांसी का फंदा लगा कर जान दे दी। छात्र बिहार के सहरसा का रहने वाला था। दसवीं क्लास में पढ़ने के साथ वे यहां फाउंडेशन कोर्स रहा था|महावीर नगर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सुचना दे दी है। आज परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम होगा। पुलिस को मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
another-kota-student-committed-suicide-body-found-hanging-from-the-noose-33262

जैसलमेर| पाक जासूस के आरोप में गिरफ्तार पटवारी से एटीएस ने जयपुर में की कड़ी पूछताछ


जैसलमेर| पाक जासूस के आरोप में गिरफ्तार पटवारी से एटीएस ने जयपुर में की कड़ी पूछताछ


जैसलमेर| जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में राजस्थान ATS, उत्तरप्रदेश पुलिस, बोर्डर इंटेलीजेंस और जैसलमेर पुलिस ने एक पटवारी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है| आरोपी पूर्व सैनिक भी रह चुका है|

ats-inquired-the-pakistani-spy-arrested-from-jaisalmer-in-jaipur-25416

बताया जा रहा है कि ये पिछले 2 सालों से भारतीय सेना के युद्धाभ्यासों, वार गेम एक्सरसाईज और अन्य गोपनीय सामरिक सूचनाएं पाकिस्तान को दे रहा था| रविवार रात एटीएस की स्पेशल टीम पटवारी को जयपुर लेकर गई, जहां उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है|



जैसलमेर में नये साल के जश्न में खलल डालने की आतंकी संगठनों की योजना के इनपुट के बाद जिले की पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है। पुलिस ने तलाशी अभियान के साथ साथ संदिग्ध लोगों पर नजर रखना और मुख्य पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने का काम शुरू कर दिया है| जैसलमेर के रेतीले धोरों में नये साल का जश्न मनाने के लिये बडी संख्या में देशी और विदेशी सैलानी आते हैं|

अजमेर। व्यस्ततम मार्गों पर स्थि​त दो दुकानों से 50 लाख की चोरी

अजमेर।  व्यस्ततम मार्गों पर स्थि​त दो दुकानों से 50 लाख की चोरी


अजमेर। अजमेर में चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को चोरो ने रेलवे स्टेशन रोड़ पर घडी और मोबाइल की दूकान से 50 लाख का सामान चुरा कर हड़कंप मचा दिया। शहर का सबसे व्यस्त मार्ग होने के बावजूद चोरों ने दूकान का शटर तोड़कर आसानी से वारदात को अंजाम देकर निकल गए। इस वारदात से दुकानदारों में गजब की दहशत व्याप्त है।

50-lakh-theft-at-station-road-in-ajmer-12378

दरअसल, पहले भी रेलवे स्टेशन पर स्थित कई दुकानों पर चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। हालांकि पुलिस ने चोरी की वारदातों से निपटने के लिए सिग्मा और चेतक गश्ती दल भी शहर में निगरानी के लिए लगाए। मगर व्यस्त मार्गों पर ही चोरी की वारदातों ने पुलिस के रात्रि गश्त के दावों की पोल खोलकर रख दी है।



ख़ास बात यह है कि दोनों दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। मगर दोनों जगह कैमरे बंद पड़े थे। वारदात की सूचना पर एएसपी अवनीश शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया और मामले की तफ्तीश और अज्ञात चोरों की तलाशी के लिए क्लॉक टॉवर थाना पुलिस को निर्देश दिए।