जैसलमेर| पाक जासूस के आरोप में गिरफ्तार पटवारी से एटीएस ने जयपुर में की कड़ी पूछताछ
जैसलमेर| जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में राजस्थान ATS, उत्तरप्रदेश पुलिस, बोर्डर इंटेलीजेंस और जैसलमेर पुलिस ने एक पटवारी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है| आरोपी पूर्व सैनिक भी रह चुका है|

बताया जा रहा है कि ये पिछले 2 सालों से भारतीय सेना के युद्धाभ्यासों, वार गेम एक्सरसाईज और अन्य गोपनीय सामरिक सूचनाएं पाकिस्तान को दे रहा था| रविवार रात एटीएस की स्पेशल टीम पटवारी को जयपुर लेकर गई, जहां उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है|
जैसलमेर में नये साल के जश्न में खलल डालने की आतंकी संगठनों की योजना के इनपुट के बाद जिले की पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है। पुलिस ने तलाशी अभियान के साथ साथ संदिग्ध लोगों पर नजर रखना और मुख्य पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने का काम शुरू कर दिया है| जैसलमेर के रेतीले धोरों में नये साल का जश्न मनाने के लिये बडी संख्या में देशी और विदेशी सैलानी आते हैं|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें