सोमवार, 28 दिसंबर 2015

सादुलशहर। वैशाली हत्याकांड मामले में लोग हुए आक्रोशित, किया थाने का घेराव

सादुलशहर।  वैशाली हत्याकांड मामले में लोग हुए आक्रोशित, किया थाने का घेराव


सादुलशहर| सादुलशहर में हुए वैशाली हत्याकांड मामले में लोगो का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है| रविवार को सादुलशहर के व्यापर मंडल में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए|इस सभा में वैशाली की दादी ने कहा कि उनकी वैशाली तो चली गयी| अब उस दरिंदे को फांसी तक पहुँचाना है, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर दिया और हत्याकांड के आरोपी आशु सोनी के परिजनों को भी मुजरिम बनाने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया| आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाये|
aggressive-people-in-the-vaishali-murder-case-enclosed-police-station-in-sadulshahar-32126

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें