सोमवार, 28 दिसंबर 2015

बाड़मेर रिफाइनरी पर कल फैसले के आसार

बाड़मेर रिफाइनरी पर कल फैसले के आसार



— एचपीसीएल के अफसरों के साथ अहम बैठक कल
— मंगलवार को सुबह 11 बजे सचिवालय में बैठक बुलाई
— एचपीसीएल के अफसरों के साथ नए करार पर चर्चा होगी
— कल ही रिफाइनरी पर एचपीसीएल का रुख साफ होगा



जयपुर। बाड़मेर रिफाइनरी पर कल यानी मंगलवार को फैसला होने के आसार हैं। एचपीसीएल के अफसरों के साथ सचिवालय में 11 बजे अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में खान, वित्त सहित सरकार के प्रमुख विभागों के आला अफसर मौजूद रहेंगे।

decision-on-refinery-in-barmer-78456

मंगलवार की बैठक में एचपीसीएल के साथ रिफाइनरी पर नए सिरे से करार पर चर्चा होगी। नए करार के तहत सरकार हर साल दिए जाने वाले ब्याज मुक्त कर्ज की सीमा आधी करना चाहती है। एचपीसीएल के अफसर रिफाइनरी पर कल अपना रुख साफ करेंगे। मंगलवार की बैठक में अगर सरकार की शर्तों को एचपीसीएल मान लेता है तो रिफाइनरी पर नए सिरे से करार कर काम आगे बढ़ाने का रास्ता साफ हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें