राजस्थान के ६० फीसदी हिस्से को थार मरुस्थल अपने में समेटे हुए है। दूर से देखने पर किसी को भी लग सकता है कि मरुस्थल में होता ही क्या है, तो ऐसे लोगों को मैं बताना चाहूँगा कि यहाँ बहुत कुछ है। थार मरुस्थल में कुछ ऐसे जीव-जंतु पाए जाते हैं जो दुनिया में और कहीं नहीं पाए जाते। इन दुर्लभ प्रजातियों में से कुछ को तो आईयूसीएन (इंटरनेशनल यूनियन फॉर कनजरवेशन आफ नेचर) ने अपनी रेड डेटा बुक में शामिल कर रखा है। लेकिन कुछ प्रजातियों तो उसकी नजरों से भी चूक गईं। ये प्रजातियाँ रेड डेटा बुक में शामिल प्रजातियों से भी ज्यादा दुर्लभ हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि इन प्रजातियों के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते इसलिए उनपर किसी प्रकार का शोध भी नहीं हुआ। ऐसी प्रजातियों को डेटा डेफिशियेन्ट कहा जाता है।
भारतीय वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम १९७२ के अंतर्गत रेगिस्तानी जीव-जंतुओं को बचाने के उद्देश्य से १९८० में पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर जिलों में फैले ३,१६२ वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को मरु राष्ट्रीय उद्यान (डेजर्ट नेशनल पार्क) के रूप में घोषित किया गया।
इसके अलावा जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, चुरू और जालौर में २३,१६० वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को शिकार निषिद्ध क्षेत्रों के तौर पर सुरक्षित किया गया। इनमें जैसलमेर में उजला और रामदेवरा, बीकानेर में बज्जू, देशनोक, दियात्रा, जोड़वीर और मुकाम, बाड़मेर में धोरीमन्ना, चुरू में संवतसर-कोटसर, जालौर में सांचोर एवं जोधपुर में गुढ़ाविश्नोई, डेचूं, जम्भेश्वर जी, लोहावाट, साथिन और फिटकासनी नामक शिकार निषिद्ध क्षेत्र शामिल हैं। लेकिन वन्यजीव विशेषज्ञ मानते हैं कि इतने बड़े क्षेत्र में शोध करवाने के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए, रेगिस्तान में जिस प्रकार के जीव-जंतु व पेड़-पौधे मिलते हैं उनको देखने के लिए रेगिस्तान आने के अलावा और कोई चारा नहीं है।
ये प्रजातियाँ हैं विशेष....
स्तनधारी
-मरु बिल्ली (डेजर्ट कैट) -रेड डेटा बुक में शामिल
- मरु लोमड़ी (डेजर्ट फॉक्स)- रेड डेटा बुक में शामिल
- सफेद झाऊ चूहा (पेल हैज हॉग)- शामिल नहीं
पक्षी
- गोडावण (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड)- रेड डेटा बुक में शामिल
- क्रीम रंग की कोरसर (क्रीम कलर्ड कोरसर)- रेड डेटा बुक में शामिल
सरीसृप
सांप
- रेतिया सांप (सिन्ध आल हैडेड स्नेक)-शामिल नहीं
- लाल गुरावा (रेड स्पाटेड रॉयल स्नेक)- शामिल नहीं
छिपकली
-मरु मॉनिटर छिपकली (डेजर्ट मॉनिटर लिजार्ड)- रेड डेटा बुक में शामिल
- लौंगेवाला छिपकली (लौंगेवाला टोड हैडेड लिजार्ड)- शामिल नहीं
ref="http://www.google.co.in/">iGoogle
शनिवार, 10 अप्रैल 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें