रविवार, 7 फ़रवरी 2016

बाड़मेर। जेठ से अनैतिक संबंध बनाने से किया इंकार, फिर पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान

बाड़मेर। जेठ से अनैतिक संबंध बनाने से किया इंकार, फिर पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान 


बाड़मेर। देश में न्याय व्यवस्था होने के बाद भी आज भी कही न कही खाफ पंचायत बरकार है.आए दिन खाफ पंचायत की फैसलों की खबर आती रहती है.राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा तहसील के सराणा गाँव में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पंचायत के तुगलकी फरमान विवाहिता और उसके पुरे परिवार को भारी पड़ गया। पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए एक विवाहिता पर 21 लाख का जुर्माना लगाने का हुक्म सुनाया है। साथ ही पीहर पक्ष का भी समाज में हुक्का-पानी भी बंद कर दिया गया है। वहीं, पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है। पंचायत ने जिस विवाहिता के खिलाफ ये फैसला सुनाया है। उस विवाहिता का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने अपने जेठ के खिलाफ अवैध संबध के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया तो मामले से नाराज जातीय पंचो ने विवाहिता के पीहर वालो को समाज से बहिस्कृत कर हुक्का-पानी भी बंद कर 21 लाख रूपये का जुर्माना लगा दिया। पीड़ित परिवार ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश कर निष्पक्ष जाँच करने की मांग की 


विवाहिता ने बताया कि उसका विवाह एक वर्ष पूर्व पचपदरा तहसील के सराणा गाँव में हुआ था। विवाह के पशचात उसका जेठ उसके साथ अवैध संबध कायम कर बतौर पत्नी की तरह उससे साथ रहने दहेज के लिए का दबाव बनाता था इससे तंग आकर उसके खिलाफ पुलिस थाना पचपदरा में मारपीट दहेज को लेकर मामला दर्ज करवाया और फिर विवाहिता अपने पीहर चली गई। पुलिस में दर्ज मामले से नाराज सुसराल पक्ष तरफ से समाज का दबाव बनाकर धोखाधड़ी से कोर्ट में 5 नवम्बर 2015 को राजीनाम करवा दिया। राजीनाम होने के बाद भी 6 नवम्बर 2015 विवाहिता के पिता एक स्थान पर रोककर पीड़ित परिवार को सूचित किया की पुलिस में मामला दर्ज करने को लेकर आप पर समाज की तरफ से 21 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। यदि आपने जुर्माना नही भरा तो विवाहिता के परिवार को समाज से बहिस्कृत कर दिया जायेगा। पीड़ित विवाहिता ने गहने बेचकर और उधार लेकर 11 लाख रूपये का जमा करवाये गए और बाकि 10 लाख रूपये जमा नही करवाने पर पंच दानाराम और हेमाराम ने समाज से बहिस्कृत कर समाज में हुक्का-पानी बंद करने का फरमान जारी कर दिया। पीड़ित विवाहिता ने 1 दिसम्बर को पुलिस थाना पचपदरा में नामजद 14 पंचो के विरुद्ध समाज से बहिस्कृत कर हुक्का-पानी बंद करने का मामला दर्ज करवाया।


विवाहिता ने 14 जातीय पंचो के खिलाफ समाज से बहिस्कृत करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। जाँच के बाद ही इसकी सत्यता बाद ही इसकी कुछ कहना संभव होगा ।  थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा

बुधवार, 3 फ़रवरी 2016

जैसलमेर। रविवार को जैसलमेर में होगा नि:शुल्क मेगा मेडिकल केम्प

जैसलमेर।  रविवार को जैसलमेर में होगा नि:शुल्क मेगा मेडिकल केम्प
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान 


जैसलमेर। ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर - जैसलमेर स्वर्गीय चौखाराम धनदे समाज सेवा संसथान जैसलमेर के सहयोग  द्वारा रविवार सात फरवरी को प्रताप मैदान में निशुल्क मेगा सुपव्रस्पेसलिटी मेडिकल केम्प का आयोजन किया जायेगा। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप द्वारा आयोजित होने वाले इस शिविर में फिजिसियन ,नेत्र रोग,नाक कान गला ,हार्ट विशेषज्ञ,यूरोलोजिस्ट,स्त्री रोग विषषज्ञ ,अस्थि रोग विशेषज्ञ सहित नो चिकित्सको की सेवाए उपलब्ध होगी और शिविर में  नि: शुल्क जांच की सुविधाये उपलब्ध होगी।उन्होंने आम जनता और युवाओ से आग्रह किया कीIशिविर आयोजन में सहयोग करे। जैसलमेर की जनता को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए। भाटी ने बताया की शिविर में सामान्य बीमारियो के लिए सीनियर सिटीजन के लिए नि:शुल्क दवाईयो की व्यवस्था की गयी हैं। जैसलमेर के महाराणा प्रताप मैदान में सात फरवरी को शिविर का आयोजन किया जाना हैं।

जैसलमेर। नि:शुल्क मेगा मेडिकल केम्प को लेकर गाँवो में संपर्क

जैसलमेर। नि:शुल्क मेगा मेडिकल केम्प को लेकर गाँवो में संपर्क


जैसलमेर। जैसलमेर रविवार सात फरवरी को महाराणा प्रताप मैदान में ग्रुप फॉर पीपुल्स और स्व चौखाराम धनदे स्मृति सेवा संसथान के तत्वाधान में थार हॉस्पिटल बाड़मेर द्वारा आयोजित होने वाले मेगा सुपर स्पेसलिटी मेडिकल निशुल्क शिविर के लिए ग्रुप कार्यकर्ताओ ने गाँवो में जाकर संपर्क किया।तथा मेडिकल केम्प का लाभ लेने का आग्रह किया।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप सदस्य इन्दर प्रकाश पुरोहित रमेश कड़वासरा बाबू भाई शेख स्वरुप सिंह भाटी ने देवीकोट फतेहगढ़ डाबला देग में शिविर की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई तथा पोस्टर बेनर लगाए।हरीश धनदे दलवीर सिंह भाटी ने करीब एक दर्जन गाँवो में संपर्क कर केम्प की जानकारी दी।



भाटी ने बताया की कार्यकर्त्ता अनिल शर्मा दीन मोहम्मद उमेद सिंह जंग राजेन्द्र चौहान पार्षद आनंद व्यास पहाड़ सिंह भाटी पंकज तंवर जितेंद्र खत्री ने शहरी क्षेत्र में संपर्क किया रविवार को आयोजित होने वाले इस मेगा मेडिकल निशुल्क शिविर को लेकर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल भी सक्रीय हे उन्होंने गाँवो तक केम्प को लेकर कैम्पेनिंग कर इसाका फायदा उठाने की अपील की।केम्प में हार्ट ,थायराइड,एच बी सी ,सहित नो जांच निशुल्क होगी साथ ही आधुनिक तकनीक से आँखों की जांच की जायेगी।।

आर्मी के खतों की जासूसी करने वालों को भेजा पुलिस अभिरक्षा में

आर्मी के खतों की जासूसी करने वालों को भेजा पुलिस अभिरक्षा में
जयपुर। बाड़मेर के बालोतरा से ​आर्मी की जासूसी करते पकड़े गए आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट ने जासूसी के आरोप में बालोतरा से गिरफ्तार किए गए पोस्ट मास्टर चिमनाराम और असिस्टेंट इस्लामुद्वीन को 13 फरवरी तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है।

spies-sent-in-police-custody-who-arrested-from-barmer-23578

स्पेशल पुलिस स्टेशन की ओर से दोनों आरोपियों को मुख्य महानगर मजिस्टे्रट की अदालत में पेश किया गया। जांच एजेंसी की ओर से दोनों से पूछताछ के लिए दस दिन की पुलिस अभिरक्षा की गुहार की गई। जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। वहीं आरोपी चिमनाराम की ओर से प्रार्थना पत्र पेश कर आरोप लगाया कि जांच एजेन्सी ने एक दर्जन से अधिक खाली कागजों पर उसके हस्ताक्षकर कराए हैं। प्रार्थना पत्र को रिकॉर्ड पर लेते हुए अदालत ने दोनों आरोपियों को 13 जनवरी तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया।

श्रीगंगानगर।पति बना वहशी, प​त्नी के गुप्तांगों में डाला लाल मिर्च

श्रीगंगानगर।पति बना वहशी, प​त्नी के गुप्तांगों में डाला लाल मिर्च
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में एक विवाहिता ने अपने पति सहित 3 रिश्तेदारों पर दुष्कर्म व अप्राकृतिक यौन सम्बंध बनाने का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने न्यायालय में इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज कर पति पर आरोप लगाया कि उसका पति उसे दहेज के लिए अक्सर परेशान करता रहता था।

husband-became-goth-in-shri-ganganagar-25468

पूरा मामलादो माह पूर्व आरोपी पति ने अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिल कर हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे की ढाणी 44 एसएसडब्ल्यू में नशा खिलाकर जबरन दुष्कर्म किया व उसकी अश्लील वीडियों क्लीप भी बना ली। दुष्कर्म के दौरान आरोपियों की हैवानियत यहां तक भी नहीं थमी कि उन्होंने गुप्तांगों में लाल मिर्च तक डाल दी। रायसिंहनगर में अपने पिता के घर पीड़ित युवती ने अपने से हुई हैवानियत के बारे में पिता को बताया व आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

अजमेर। दो प्रॉपर्टी डीलर और एक युवक और युवती को अलीगढ पुलिस ने अवैध रूप से लिया हिरासत में

अजमेर। दो प्रॉपर्टी डीलर और एक युवक और युवती को अलीगढ पुलिस ने अवैध रूप से लिया हिरासत में


अजमेर। अजमेर में दो प्रॉपर्टी डीलर और एक युवक और युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। अजमेर के शान्तिपुरा इलाके से चारों का अपहरण हुआ है। परिजनों की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

illegally-arrested-4-person-from-ajmer-by-aligarh-police-45689

जब मामले की तफ्तीश शुरू हुई तो सामने आया कि अपहरण करने वाले कोई और नहीं बल्कि पुलिस ही है। दरअसल यूपी के अलीगढ़ जिले में अजमेर निवासी बस्ती राम, ओम प्रकाश यादव और उसके बेटे बेटी के खिलाफ राजकुमार नाम के व्यक्ति ने जमीन विवाद के चलते मुकदमा दर्ज करवाया था। जिस पर अलीगढ पुलिस के सब इंस्पेक्टर अभिलाष कुमार ने मय जाब्ता पहले बस्ती राम फिर ओम प्रकाश और उसके बेटे बेटी को गाड़ी में बैठाया और अलीगढ के लिए रवाना हो गए। अपहरण का मामला दर्ज होने पर अजमेर पुलिस ने अपहरण हुए लोगों का मोबाइल नंबर ट्रेस कर लिया। अजमेर पुलिस की तस्दीक पर दौसा के पास अलीगढ पुलिस और अपहरण हुए चार लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।



प्रथम दृष्ट्या अलीगढ़ पुलिस का चारों लोगों को जबरन बिना गिरफ्तारी ले जाना राठौड़ी लग रहा है। बहरहाल अजमेर पुलिस ने चैन की सांस लेने के बाद दौसा पुलिस से मामले की तफ्तीश करने का आग्रह किया है, साथ ही फोन से अलीगढ पुलिस के सब इंस्पेक्टर अभिलाष को बिना गिरफ्तारी के चारों लोगों को ले जाने से इनकार किया है।

राजस्थान विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन परीक्षाओं का टाइम टेबल किया जारी

राजस्थान विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन परीक्षाओं का टाइम टेबल किया जारी
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की तिथी व टाइम टेबल आज जारी कर दिया गया सर्टिफिकेट औऱ डिप्लोमा की परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू होंगी,वहीं ग्रेजुएशन रेगुलर और प्राईवेट की परीक्षाएं से 2 मार्च से शुरू होगी ये परीक्षाएं तीन पारियों में आयोजित होंगी।राजस्थान विश्वविद्यालय इस बार परीक्षा परिणाम समय पर घोषित किए जाने के भरपूर प्रयास कर रहा है जिससे की छात्र-छात्राओं कों नए सत्र में ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़े।
rajasthan-university-announced-time-table-for-different-examinations-30816