जयपुर। चीनी मशीन से हो रहा है लिंग निर्धारण
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में मंगलवार को कन्या भ्रूण हत्या प्रकरण में याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि लिंग जांच मशीन चीन से आ रही है। ये पोर्टेबल मशीन होती है, जिसे वाहन में आसानी से ले जाकर लिंग जांच किया जाता है। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि जांच अधिकारी को कॉल रिकॉर्ड करने सहित अन्य अधिकार दिए जाएं। याचिकाकर्ता के बयान को रिकॉर्ड पर लेते हुए अदालत ने मामले की सुनवाई 18 फरवरी तक टाल दी।

न्यायाधीश महेश चन्द्र शर्मा की अदालत में एसके गुप्ता की याचिका पर सुनवाई के दौरान पीसीपीएनडीटी सेल के इंचार्ज रघुवीरसिंह अदालत में हाजिर हुए। वहीं महाधिवक्ता ने अदालत को कहा कि वे संबंधित अधिकारियों को बुलाकर कन्या भू्रण हत्या रोकने के संबंध में हल निकालने का प्रयास करेंगे। ऐसे में पन्द्रह दिन के लिए सुनवाई टाली जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मामले की सुनवाई 18 फरवरी तक टाल दी।

न्यायाधीश महेश चन्द्र शर्मा की अदालत में एसके गुप्ता की याचिका पर सुनवाई के दौरान पीसीपीएनडीटी सेल के इंचार्ज रघुवीरसिंह अदालत में हाजिर हुए। वहीं महाधिवक्ता ने अदालत को कहा कि वे संबंधित अधिकारियों को बुलाकर कन्या भू्रण हत्या रोकने के संबंध में हल निकालने का प्रयास करेंगे। ऐसे में पन्द्रह दिन के लिए सुनवाई टाली जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मामले की सुनवाई 18 फरवरी तक टाल दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें