बुधवार, 3 फ़रवरी 2016

बाड़मेर। मुमुक्षु पवन छाजेड़ का वर्षीदान वरघोड़ा निकाला

बाड़मेर। मुमुक्षु पवन छाजेड़ का वर्षीदान वरघोड़ा निकाला

रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर


बाड़मेर। नगरी बाड़मेर में जैन श्रीसंघ बाड़मेर के तत्वावधान मुमुक्षु पवन छाजेड़ का वर्षीदान वरघोड़ा बुधवार को संपन्न हुआ।सागर के साथ श्रावक वर्ग विभिन्न मंडलों की बालिकाएं एवं महिलाएं रंगबिरंगी पोशाक में चल रही थीं। इसके बाद दीक्षार्थी पवन का रथ चल रहा था। चंद्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि वर्षीदान वरघोड़े की शोभायात्रा मुमुक्षु पवन छाजेड़ के निवास हेमराजजी की गली कल्याणपुरा से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जिन कांतिसागरसूरी आराधना भवन पहुंची जहां धर्मसभा में परिवर्तित हुई। आराधना भवन में मुनि आर्य र|सागर के मंगलाचरण के बाद खरतरगच्छ संघ बाड़मेर द्वारा मुमुक्षु एवं उनके परिवारजन का अभिनंदन किया। वसीकोटड़ा चौबीस गांव संघ द्वारा भी दीक्षार्थी का बहुमान किया गया। वरघोड़े में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, नाकोड़ा ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय छाजेड़ परिवार मंडल अध्यक्ष अमृतलाल छाजेड़, जैन श्रीसंघ के जिलाध्यक्ष संपतराज बोथरा, खरतरगच्छ संघ अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा अचलगच्छ संघ अध्यक्ष हनुमानदास बोहरा, तेरापंथ सभा के सोहनलाल गोलेच्छा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। दीक्षार्थी परिवार द्वारा छाजेड़ परिवार का स्वामी वात्सल्य किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें