जैसलमेर। रविवार को जैसलमेर में होगा नि:शुल्क मेगा मेडिकल केम्प
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान
जैसलमेर। ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर - जैसलमेर स्वर्गीय चौखाराम धनदे समाज सेवा संसथान जैसलमेर के सहयोग द्वारा रविवार सात फरवरी को प्रताप मैदान में निशुल्क मेगा सुपव्रस्पेसलिटी मेडिकल केम्प का आयोजन किया जायेगा। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप द्वारा आयोजित होने वाले इस शिविर में फिजिसियन ,नेत्र रोग,नाक कान गला ,हार्ट विशेषज्ञ,यूरोलोजिस्ट,स्त्री रोग विषषज्ञ ,अस्थि रोग विशेषज्ञ सहित नो चिकित्सको की सेवाए उपलब्ध होगी और शिविर में नि: शुल्क जांच की सुविधाये उपलब्ध होगी।उन्होंने आम जनता और युवाओ से आग्रह किया कीIशिविर आयोजन में सहयोग करे। जैसलमेर की जनता को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए। भाटी ने बताया की शिविर में सामान्य बीमारियो के लिए सीनियर सिटीजन के लिए नि:शुल्क दवाईयो की व्यवस्था की गयी हैं। जैसलमेर के महाराणा प्रताप मैदान में सात फरवरी को शिविर का आयोजन किया जाना हैं।

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान
जैसलमेर। ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर - जैसलमेर स्वर्गीय चौखाराम धनदे समाज सेवा संसथान जैसलमेर के सहयोग द्वारा रविवार सात फरवरी को प्रताप मैदान में निशुल्क मेगा सुपव्रस्पेसलिटी मेडिकल केम्प का आयोजन किया जायेगा। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप द्वारा आयोजित होने वाले इस शिविर में फिजिसियन ,नेत्र रोग,नाक कान गला ,हार्ट विशेषज्ञ,यूरोलोजिस्ट,स्त्री रोग विषषज्ञ ,अस्थि रोग विशेषज्ञ सहित नो चिकित्सको की सेवाए उपलब्ध होगी और शिविर में नि: शुल्क जांच की सुविधाये उपलब्ध होगी।उन्होंने आम जनता और युवाओ से आग्रह किया कीIशिविर आयोजन में सहयोग करे। जैसलमेर की जनता को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए। भाटी ने बताया की शिविर में सामान्य बीमारियो के लिए सीनियर सिटीजन के लिए नि:शुल्क दवाईयो की व्यवस्था की गयी हैं। जैसलमेर के महाराणा प्रताप मैदान में सात फरवरी को शिविर का आयोजन किया जाना हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें