बुधवार, 3 फ़रवरी 2016

अजमेर। दो प्रॉपर्टी डीलर और एक युवक और युवती को अलीगढ पुलिस ने अवैध रूप से लिया हिरासत में

अजमेर। दो प्रॉपर्टी डीलर और एक युवक और युवती को अलीगढ पुलिस ने अवैध रूप से लिया हिरासत में


अजमेर। अजमेर में दो प्रॉपर्टी डीलर और एक युवक और युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। अजमेर के शान्तिपुरा इलाके से चारों का अपहरण हुआ है। परिजनों की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

illegally-arrested-4-person-from-ajmer-by-aligarh-police-45689

जब मामले की तफ्तीश शुरू हुई तो सामने आया कि अपहरण करने वाले कोई और नहीं बल्कि पुलिस ही है। दरअसल यूपी के अलीगढ़ जिले में अजमेर निवासी बस्ती राम, ओम प्रकाश यादव और उसके बेटे बेटी के खिलाफ राजकुमार नाम के व्यक्ति ने जमीन विवाद के चलते मुकदमा दर्ज करवाया था। जिस पर अलीगढ पुलिस के सब इंस्पेक्टर अभिलाष कुमार ने मय जाब्ता पहले बस्ती राम फिर ओम प्रकाश और उसके बेटे बेटी को गाड़ी में बैठाया और अलीगढ के लिए रवाना हो गए। अपहरण का मामला दर्ज होने पर अजमेर पुलिस ने अपहरण हुए लोगों का मोबाइल नंबर ट्रेस कर लिया। अजमेर पुलिस की तस्दीक पर दौसा के पास अलीगढ पुलिस और अपहरण हुए चार लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।



प्रथम दृष्ट्या अलीगढ़ पुलिस का चारों लोगों को जबरन बिना गिरफ्तारी ले जाना राठौड़ी लग रहा है। बहरहाल अजमेर पुलिस ने चैन की सांस लेने के बाद दौसा पुलिस से मामले की तफ्तीश करने का आग्रह किया है, साथ ही फोन से अलीगढ पुलिस के सब इंस्पेक्टर अभिलाष को बिना गिरफ्तारी के चारों लोगों को ले जाने से इनकार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें