जैसलमेर। ISI का गढ़ बनते जा रहे राजस्थान से सटे सीमावर्ती जिले
जैसलमेर।पाकिस्तान की सीमा से सटे जैसलमेर-बाड़मेर जिलो में कई संवदेनशील क्षेत्र पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई.एस.आई के जासूसी हब बनते जा रहे हैं। आज सुरक्षा एजेंसियों ने जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में एक और पाक खुफिया एजेंसी आई.एस.आई के लिए जासूसी कर रहे एक बहुत बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया हैं, इससे पहले दो माह पूर्व पोकरण में खेतोलाई पटवारी गोरधन सिंह को पाक खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करते पकड़ा था।

सोमवार को आई.बी, सी.आई.डी.बी.आई व स्थानीय विशेष पुलिस दल की टीमों ने जैसलमेर के पोकरण में पोस्ट आॅफिस पर छापा मार कर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई.एस.आई को सेना के सामरिक व गोपनीय क्रियाकलापो, युद्धाभ्यासों के संबंध में सूचनाओं व 56 ए.पी.ओ से संबंधित एडेªसेस अन्य जानकारी मुहैया करवा रहे पोस्टमास्टर सहित 1 पोस्टआफीस कर्मी को गिरफतार किया है जिसमें पोकरण के मुख्य पोस्ट आॅफिस का पोस्टमास्टर किशनपाल सिंह शामिल हैं जो मात्र 2500 रुपये में सारी जानकारी सीमा पार भिजवा रहे थे।
जानकारी के अनुसार आई.बी व सी.आई.डी. बी.आई पुलिस को पिछले काफी समय से सूचनाऐं मिल रही थी कि जैसलमेर के पोकरण पोस्ट आॅफिस में तैनात पोस्टमास्टर किशनपाल सिंह आने वाली सेना की गोपनीय चिट्ठियां व अन्य पोस्ट, महत्वपूर्ण पत्रों की जानकारी भारत तें बैठे पाक खुफिया एजेंसी आई.एस.आई के एक हैण्डलर के जरिये सीमा पार पाकिस्तान भिजवाई जा रही हैं। इसके देखते हुवें आई.बी व सी.आई.डी. बी.आई तथा स्थानीय विशेष पुलिस टीमो ने पोकरण के मुख्य पोस्ट आॅफिस पर छापा मार किशनपाल सिंह को गिरफतार किया तथा पूछताछ शुरु कर दी है जिसमें किशनपाल सिंह ने स्वीकार किया कि पिछले तीन चार महिने से वह मेल के जरिये आई.एस.आई के हैंण्डलर को सेना से संबंधित चिट्ठियों व उनके महत्वपूर्ण पतो के संबंध में जानकारी भिजवा रहा था।
पोस्टमास्टर किशनपाल सिंह के साथ में पोस्ट आॅफिस में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर नरेन्द्र शर्मा को भी किशनपालसिंह का साथ देने व देश की सुरक्षा से संबंधित जानकारियां बाहर भिजवाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है वहीं आॅफिस इंस्पेक्टर वासुदेव मेघवाल से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है।
जैसलमेर।पाकिस्तान की सीमा से सटे जैसलमेर-बाड़मेर जिलो में कई संवदेनशील क्षेत्र पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई.एस.आई के जासूसी हब बनते जा रहे हैं। आज सुरक्षा एजेंसियों ने जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में एक और पाक खुफिया एजेंसी आई.एस.आई के लिए जासूसी कर रहे एक बहुत बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया हैं, इससे पहले दो माह पूर्व पोकरण में खेतोलाई पटवारी गोरधन सिंह को पाक खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करते पकड़ा था।

सोमवार को आई.बी, सी.आई.डी.बी.आई व स्थानीय विशेष पुलिस दल की टीमों ने जैसलमेर के पोकरण में पोस्ट आॅफिस पर छापा मार कर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई.एस.आई को सेना के सामरिक व गोपनीय क्रियाकलापो, युद्धाभ्यासों के संबंध में सूचनाओं व 56 ए.पी.ओ से संबंधित एडेªसेस अन्य जानकारी मुहैया करवा रहे पोस्टमास्टर सहित 1 पोस्टआफीस कर्मी को गिरफतार किया है जिसमें पोकरण के मुख्य पोस्ट आॅफिस का पोस्टमास्टर किशनपाल सिंह शामिल हैं जो मात्र 2500 रुपये में सारी जानकारी सीमा पार भिजवा रहे थे।
जानकारी के अनुसार आई.बी व सी.आई.डी. बी.आई पुलिस को पिछले काफी समय से सूचनाऐं मिल रही थी कि जैसलमेर के पोकरण पोस्ट आॅफिस में तैनात पोस्टमास्टर किशनपाल सिंह आने वाली सेना की गोपनीय चिट्ठियां व अन्य पोस्ट, महत्वपूर्ण पत्रों की जानकारी भारत तें बैठे पाक खुफिया एजेंसी आई.एस.आई के एक हैण्डलर के जरिये सीमा पार पाकिस्तान भिजवाई जा रही हैं। इसके देखते हुवें आई.बी व सी.आई.डी. बी.आई तथा स्थानीय विशेष पुलिस टीमो ने पोकरण के मुख्य पोस्ट आॅफिस पर छापा मार किशनपाल सिंह को गिरफतार किया तथा पूछताछ शुरु कर दी है जिसमें किशनपाल सिंह ने स्वीकार किया कि पिछले तीन चार महिने से वह मेल के जरिये आई.एस.आई के हैंण्डलर को सेना से संबंधित चिट्ठियों व उनके महत्वपूर्ण पतो के संबंध में जानकारी भिजवा रहा था।
पोस्टमास्टर किशनपाल सिंह के साथ में पोस्ट आॅफिस में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर नरेन्द्र शर्मा को भी किशनपालसिंह का साथ देने व देश की सुरक्षा से संबंधित जानकारियां बाहर भिजवाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है वहीं आॅफिस इंस्पेक्टर वासुदेव मेघवाल से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें