बाड़मेर। जेठ से अनैतिक संबंध बनाने से किया इंकार, फिर पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान
बाड़मेर। देश में न्याय व्यवस्था होने के बाद भी आज भी कही न कही खाफ पंचायत बरकार है.आए दिन खाफ पंचायत की फैसलों की खबर आती रहती है.राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा तहसील के सराणा गाँव में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पंचायत के तुगलकी फरमान विवाहिता और उसके पुरे परिवार को भारी पड़ गया। पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए एक विवाहिता पर 21 लाख का जुर्माना लगाने का हुक्म सुनाया है। साथ ही पीहर पक्ष का भी समाज में हुक्का-पानी भी बंद कर दिया गया है। वहीं, पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है। पंचायत ने जिस विवाहिता के खिलाफ ये फैसला सुनाया है। उस विवाहिता का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने अपने जेठ के खिलाफ अवैध संबध के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया तो मामले से नाराज जातीय पंचो ने विवाहिता के पीहर वालो को समाज से बहिस्कृत कर हुक्का-पानी भी बंद कर 21 लाख रूपये का जुर्माना लगा दिया। पीड़ित परिवार ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश कर निष्पक्ष जाँच करने की मांग की

विवाहिता ने बताया कि उसका विवाह एक वर्ष पूर्व पचपदरा तहसील के सराणा गाँव में हुआ था। विवाह के पशचात उसका जेठ उसके साथ अवैध संबध कायम कर बतौर पत्नी की तरह उससे साथ रहने दहेज के लिए का दबाव बनाता था इससे तंग आकर उसके खिलाफ पुलिस थाना पचपदरा में मारपीट दहेज को लेकर मामला दर्ज करवाया और फिर विवाहिता अपने पीहर चली गई। पुलिस में दर्ज मामले से नाराज सुसराल पक्ष तरफ से समाज का दबाव बनाकर धोखाधड़ी से कोर्ट में 5 नवम्बर 2015 को राजीनाम करवा दिया। राजीनाम होने के बाद भी 6 नवम्बर 2015 विवाहिता के पिता एक स्थान पर रोककर पीड़ित परिवार को सूचित किया की पुलिस में मामला दर्ज करने को लेकर आप पर समाज की तरफ से 21 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। यदि आपने जुर्माना नही भरा तो विवाहिता के परिवार को समाज से बहिस्कृत कर दिया जायेगा। पीड़ित विवाहिता ने गहने बेचकर और उधार लेकर 11 लाख रूपये का जमा करवाये गए और बाकि 10 लाख रूपये जमा नही करवाने पर पंच दानाराम और हेमाराम ने समाज से बहिस्कृत कर समाज में हुक्का-पानी बंद करने का फरमान जारी कर दिया। पीड़ित विवाहिता ने 1 दिसम्बर को पुलिस थाना पचपदरा में नामजद 14 पंचो के विरुद्ध समाज से बहिस्कृत कर हुक्का-पानी बंद करने का मामला दर्ज करवाया।
विवाहिता ने 14 जातीय पंचो के खिलाफ समाज से बहिस्कृत करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। जाँच के बाद ही इसकी सत्यता बाद ही इसकी कुछ कहना संभव होगा । थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा
विवाहिता ने 14 जातीय पंचो के खिलाफ समाज से बहिस्कृत करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। जाँच के बाद ही इसकी सत्यता बाद ही इसकी कुछ कहना संभव होगा । थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें