जैसलमेर। नि:शुल्क मेगा मेडिकल केम्प को लेकर गाँवो में संपर्क
जैसलमेर। जैसलमेर रविवार सात फरवरी को महाराणा प्रताप मैदान में ग्रुप फॉर पीपुल्स और स्व चौखाराम धनदे स्मृति सेवा संसथान के तत्वाधान में थार हॉस्पिटल बाड़मेर द्वारा आयोजित होने वाले मेगा सुपर स्पेसलिटी मेडिकल निशुल्क शिविर के लिए ग्रुप कार्यकर्ताओ ने गाँवो में जाकर संपर्क किया।तथा मेडिकल केम्प का लाभ लेने का आग्रह किया।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप सदस्य इन्दर प्रकाश पुरोहित रमेश कड़वासरा बाबू भाई शेख स्वरुप सिंह भाटी ने देवीकोट फतेहगढ़ डाबला देग में शिविर की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई तथा पोस्टर बेनर लगाए।हरीश धनदे दलवीर सिंह भाटी ने करीब एक दर्जन गाँवो में संपर्क कर केम्प की जानकारी दी।

भाटी ने बताया की कार्यकर्त्ता अनिल शर्मा दीन मोहम्मद उमेद सिंह जंग राजेन्द्र चौहान पार्षद आनंद व्यास पहाड़ सिंह भाटी पंकज तंवर जितेंद्र खत्री ने शहरी क्षेत्र में संपर्क किया रविवार को आयोजित होने वाले इस मेगा मेडिकल निशुल्क शिविर को लेकर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल भी सक्रीय हे उन्होंने गाँवो तक केम्प को लेकर कैम्पेनिंग कर इसाका फायदा उठाने की अपील की।केम्प में हार्ट ,थायराइड,एच बी सी ,सहित नो जांच निशुल्क होगी साथ ही आधुनिक तकनीक से आँखों की जांच की जायेगी।।
जैसलमेर। जैसलमेर रविवार सात फरवरी को महाराणा प्रताप मैदान में ग्रुप फॉर पीपुल्स और स्व चौखाराम धनदे स्मृति सेवा संसथान के तत्वाधान में थार हॉस्पिटल बाड़मेर द्वारा आयोजित होने वाले मेगा सुपर स्पेसलिटी मेडिकल निशुल्क शिविर के लिए ग्रुप कार्यकर्ताओ ने गाँवो में जाकर संपर्क किया।तथा मेडिकल केम्प का लाभ लेने का आग्रह किया।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप सदस्य इन्दर प्रकाश पुरोहित रमेश कड़वासरा बाबू भाई शेख स्वरुप सिंह भाटी ने देवीकोट फतेहगढ़ डाबला देग में शिविर की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई तथा पोस्टर बेनर लगाए।हरीश धनदे दलवीर सिंह भाटी ने करीब एक दर्जन गाँवो में संपर्क कर केम्प की जानकारी दी।

भाटी ने बताया की कार्यकर्त्ता अनिल शर्मा दीन मोहम्मद उमेद सिंह जंग राजेन्द्र चौहान पार्षद आनंद व्यास पहाड़ सिंह भाटी पंकज तंवर जितेंद्र खत्री ने शहरी क्षेत्र में संपर्क किया रविवार को आयोजित होने वाले इस मेगा मेडिकल निशुल्क शिविर को लेकर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल भी सक्रीय हे उन्होंने गाँवो तक केम्प को लेकर कैम्पेनिंग कर इसाका फायदा उठाने की अपील की।केम्प में हार्ट ,थायराइड,एच बी सी ,सहित नो जांच निशुल्क होगी साथ ही आधुनिक तकनीक से आँखों की जांच की जायेगी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें