मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

बाड़मेर। मुमुक्षु पवन छाजेड़ का वर्षीदान वरघोड़ा कल

बाड़मेर। मुमुक्षु पवन छाजेड़ का वर्षीदान वरघोड़ा कल




बाड़मेर। बाड़मेर नगर कुलदीपक मुमुक्षु पवन छाजेड़ का भव्य वर्षीदान वरघोड़ा जैन श्रीसंघ बाड़मेर के तत्वावधान में 3 फरवरी को प्रातः 8.30 बजे महावीर मौहल्ला हेमराजजी की गली कल्याणपुरा बाड़मेर से प्रारम्भ होगा।अशोक छाजेड़ ने बताया की वर्षीदान वरघोड़े की शोभयात्रा शहर के मुख्यमार्गों से होते हुए आराधना भवन पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगी।शोभायात्रा में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा यू.आई.टी. अध्यक्षा प्रियंका चौधरी शिरकत करेंगे। रात्रि में 8 बजे हेमराजजी की गली कल्याणपुरा में दीक्षार्थी का अभिनन्दन समारोह रखा गया जिसमें जैन श्रीसंघ एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा दीक्षार्थी पवन छाजेड़ का अभिनंदन किया जायेगा।चंद्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया की पवन छाजेड़ की भागवती दीक्षा 13 फरवरी को मोती डूंगरी दादावाड़ी जयपुर में प.पू. खरतरगच्छाचार्य जिनपीयूषसागर सूरीश्वरजी महाराज एवं गणिवर्य पुर्णानंदसागरजी म.सा की निश्रा में सम्पन्न होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें