सोमवार, 28 दिसंबर 2015

जयपुर।प्रदेश में मदरसों पर लटकी तलवार, आधुनिक शिक्षा से जोड़ने की कवायद

जयपुर।प्रदेश में मदरसों पर लटकी तलवार, आधुनिक शिक्षा से जोड़ने की कवायद



जयपुर।सरकार मदरसों को आधुनिक शिक्षा से जोडने की कवायद में जुट गई है। इसको लेकर प्रदेश मदरसों के सर्वे में और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। राजस्थान मदरसा बोर्ड ने अल्पसंख्यक मामला विभाग को रिपोर्ट सौंपी हैं। रिपोर्ट में 902 मदरसों पर तलवार लटकती नजर आ रही है।

rajasthan-madrasa-board-submitted-report-to-minority-affairs-department-78452

दरअसल, भौतिक सत्यापन के दौरान 148 मदरसे मौके पर ही नहीं मिले। वहीं 507 मदरसों में छात्रों की संख्या शून्य मिली। 228 मदरसों में 20 से कम छात्र पाए गए। वहीं मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा है कि कम संख्या वालें मदरसों को बंद किया जाएगा। जिन पर आपत्ति होगी उन मदरसों को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों को विश्वास में लिया जाएगा। मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए समाजशास्त्रियों, शिक्षाविदों से राय मशविरा कर कार्ययोजना तैयार की जा रही है।



बता दें कि राजस्थान में करीब 3800 मदरसे पंजीकृत हैं, जिनमें से 2352 मदरसे सरकारी सहायता से चल रहे हैं। राजस्थान मदरसा बोर्ड की सर्वे रिपोर्ट के बाद 902 मदरसों पर लटकी तलवार। ऐसे मदरसे जिनमें पढ़ने वालों की संख्या सबसे कम हैं वे जयपुर में ज्यादा है।

बाड़मेर रिफाइनरी पर कल फैसले के आसार

बाड़मेर रिफाइनरी पर कल फैसले के आसार



— एचपीसीएल के अफसरों के साथ अहम बैठक कल
— मंगलवार को सुबह 11 बजे सचिवालय में बैठक बुलाई
— एचपीसीएल के अफसरों के साथ नए करार पर चर्चा होगी
— कल ही रिफाइनरी पर एचपीसीएल का रुख साफ होगा



जयपुर। बाड़मेर रिफाइनरी पर कल यानी मंगलवार को फैसला होने के आसार हैं। एचपीसीएल के अफसरों के साथ सचिवालय में 11 बजे अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में खान, वित्त सहित सरकार के प्रमुख विभागों के आला अफसर मौजूद रहेंगे।

decision-on-refinery-in-barmer-78456

मंगलवार की बैठक में एचपीसीएल के साथ रिफाइनरी पर नए सिरे से करार पर चर्चा होगी। नए करार के तहत सरकार हर साल दिए जाने वाले ब्याज मुक्त कर्ज की सीमा आधी करना चाहती है। एचपीसीएल के अफसर रिफाइनरी पर कल अपना रुख साफ करेंगे। मंगलवार की बैठक में अगर सरकार की शर्तों को एचपीसीएल मान लेता है तो रिफाइनरी पर नए सिरे से करार कर काम आगे बढ़ाने का रास्ता साफ हो सकता है।

जोधपुर। आपसी विवाद के चलते देवर ने भाभी की दिनदहाड़े हत्या कर दी

जोधपुर। आपसी विवाद के चलते देवर ने भाभी की दिनदहाड़े हत्या कर दी


जोधपुर। जोधपुर के उदयमंदिर थाना इलाके में दिनदहाडे आज आपसी विवाद में देवर ने भाभी पर तलवार से हमला कर हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव मोर्चरी में रखवाया।हत्या की सूचना के बाद मृतका के घर के बाहर पुलिस और आरएसी का जाब्ता तैनात किया गया। इधर सूचना के बाद स्टेडियम इलाके में मृतका के घर के आस पास लोगों का जमावड़ा लग गया है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मृतका के देवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

brother-in-law-murdered-his-sister-in-law-56987

अलवर| बच्चों की आपसी लड़ाई को लेकर विवाद, महिला पर फेंका नमक का तेजाब

अलवर| बच्चों की आपसी लड़ाई को लेकर विवाद, महिला पर फेंका नमक का तेजाब




अलवर| अलवर शहर के श्योलालपुरा मोहल्ले में बीती रात बच्चों की आपसी लड़ाई को लेकर विवाद हो गया। इसके कुछ देर बाद विवाद ने विकराल रूप ले किया| पहले दोनों पक्षों में मारपीट में मारपीट हुई ,इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की एक महिला पर नमक का तेजाब फेंक दिया, जिससे महिला झुलस गई|घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने महिला को तुरंत सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए| पीड़ित महिला की हालात ठीक है| पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगी हुई है|

salt-acid-thrown-on-a-woman-in-an-argument-regarding-children-s-dispute-62165

सादुलशहर। वैशाली हत्याकांड मामले में लोग हुए आक्रोशित, किया थाने का घेराव

सादुलशहर।  वैशाली हत्याकांड मामले में लोग हुए आक्रोशित, किया थाने का घेराव


सादुलशहर| सादुलशहर में हुए वैशाली हत्याकांड मामले में लोगो का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है| रविवार को सादुलशहर के व्यापर मंडल में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए|इस सभा में वैशाली की दादी ने कहा कि उनकी वैशाली तो चली गयी| अब उस दरिंदे को फांसी तक पहुँचाना है, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर दिया और हत्याकांड के आरोपी आशु सोनी के परिजनों को भी मुजरिम बनाने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया| आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाये|
aggressive-people-in-the-vaishali-murder-case-enclosed-police-station-in-sadulshahar-32126

कोटा| एक और कोचिंग छात्र की मौत, फंदे पर लटका मिला शव

कोटा|  एक और कोचिंग छात्र की मौत, फंदे पर लटका मिला शव


कोटा| कोटा में सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं| रविवार देर रात एक और कोचिंग स्टूडेंट ने फांसी का फंदा लगा कर जान दे दी। छात्र बिहार के सहरसा का रहने वाला था। दसवीं क्लास में पढ़ने के साथ वे यहां फाउंडेशन कोर्स रहा था|महावीर नगर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सुचना दे दी है। आज परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम होगा। पुलिस को मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
another-kota-student-committed-suicide-body-found-hanging-from-the-noose-33262

जैसलमेर| पाक जासूस के आरोप में गिरफ्तार पटवारी से एटीएस ने जयपुर में की कड़ी पूछताछ


जैसलमेर| पाक जासूस के आरोप में गिरफ्तार पटवारी से एटीएस ने जयपुर में की कड़ी पूछताछ


जैसलमेर| जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में राजस्थान ATS, उत्तरप्रदेश पुलिस, बोर्डर इंटेलीजेंस और जैसलमेर पुलिस ने एक पटवारी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है| आरोपी पूर्व सैनिक भी रह चुका है|

ats-inquired-the-pakistani-spy-arrested-from-jaisalmer-in-jaipur-25416

बताया जा रहा है कि ये पिछले 2 सालों से भारतीय सेना के युद्धाभ्यासों, वार गेम एक्सरसाईज और अन्य गोपनीय सामरिक सूचनाएं पाकिस्तान को दे रहा था| रविवार रात एटीएस की स्पेशल टीम पटवारी को जयपुर लेकर गई, जहां उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है|



जैसलमेर में नये साल के जश्न में खलल डालने की आतंकी संगठनों की योजना के इनपुट के बाद जिले की पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है। पुलिस ने तलाशी अभियान के साथ साथ संदिग्ध लोगों पर नजर रखना और मुख्य पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने का काम शुरू कर दिया है| जैसलमेर के रेतीले धोरों में नये साल का जश्न मनाने के लिये बडी संख्या में देशी और विदेशी सैलानी आते हैं|

अजमेर। व्यस्ततम मार्गों पर स्थि​त दो दुकानों से 50 लाख की चोरी

अजमेर।  व्यस्ततम मार्गों पर स्थि​त दो दुकानों से 50 लाख की चोरी


अजमेर। अजमेर में चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को चोरो ने रेलवे स्टेशन रोड़ पर घडी और मोबाइल की दूकान से 50 लाख का सामान चुरा कर हड़कंप मचा दिया। शहर का सबसे व्यस्त मार्ग होने के बावजूद चोरों ने दूकान का शटर तोड़कर आसानी से वारदात को अंजाम देकर निकल गए। इस वारदात से दुकानदारों में गजब की दहशत व्याप्त है।

50-lakh-theft-at-station-road-in-ajmer-12378

दरअसल, पहले भी रेलवे स्टेशन पर स्थित कई दुकानों पर चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। हालांकि पुलिस ने चोरी की वारदातों से निपटने के लिए सिग्मा और चेतक गश्ती दल भी शहर में निगरानी के लिए लगाए। मगर व्यस्त मार्गों पर ही चोरी की वारदातों ने पुलिस के रात्रि गश्त के दावों की पोल खोलकर रख दी है।



ख़ास बात यह है कि दोनों दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। मगर दोनों जगह कैमरे बंद पड़े थे। वारदात की सूचना पर एएसपी अवनीश शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया और मामले की तफ्तीश और अज्ञात चोरों की तलाशी के लिए क्लॉक टॉवर थाना पुलिस को निर्देश दिए।

मंगलवार, 3 नवंबर 2015

बाड़मेर जिला परिषद की बैठक में छाया रहा पेयजल का मुददा

बाड़मेर जिला परिषद की बैठक में  छाया रहा पेयजल का मुददा


बाड़मेर, 3 नवंबर। जिला परिषद की बैठक के दौरान पेयजल का मुददा छाया रहा। अधिकतर जन प्रतिनिधियांे ने जलप्रदाय योजनाओ  के अंतिम छोर के गाँवो  तक पानी नहीं पहुंचने, जलदाय विभाग एवं डिस्काम के अधिकारियो  के मध्य तालमेल नहीं होने के साथ कई स्थानो  पर पानी की उपलब्धता के बावजूद पेयजल योजनाएं संचालित नहीं होने के मामले उठाए।news के लिए चित्र परिणाम

जिला परिषद की बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह, शमा बानो, मृदुरेखा चैधरी समेत कई सदस्यांे ने पेयजल से जुड़ी समस्याआंे को उठाया। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी अवैध कनेक्शन कटवाने की कार्रवाई प्राथमिकता से करें। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे से निवेदन किया है कि अवैध कनेक्शन कटने की स्थिति मंे किसी व्यक्ति की सिफारिश नहीं करें। उन्हांेने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी स्वीकृत जलदाय योजनाआंे को जल्दी शुरू करवाएं। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने अनापति प्रमाण पत्र के बावजूद जलदाय विभाग की ओर से कई सार्वजनिक जल कनेक्शन काटने का मामला उठाया।

बाड़मेर जिला परिषद की बैठक में हुआ विकास योजनाओ पर विचार-विमर्श

बाड़मेर जिला परिषद की बैठक में हुआ विकास योजनाओ  पर विचार-विमर्श



बाड़मेर, 3 नवंबर। जिला परिषद की विशेष बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना के वर्ष 2015-16 की 697 करोड़ की अतिरिक्त वार्षिक योजना तथा श्री योजना के तहत 80 हजार 639 कार्याें को क्रियान्वित कराने की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। श्री योजना के तहत होने वाले कार्याें पर 217653 लाख रूपए व्यय होना प्रस्तावित है।

news के लिए चित्र परिणाम

जिला परिषद सभा कक्ष में आयोजित बैठक की शुरूआत मंे नव नियुक्त जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा का स्वागत किया गया। इसके उपरांत मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बैठक की कार्यवाही शुरू की। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना का वर्ष 2015-16 की अतिरिक्त वार्षिक कार्य योजना के बारे में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि 697 करोड़ की कार्य योजना के तहत 396 ग्राम पंचायतो  में 23 हजार 838 कार्य कराए जाने प्रस्तावित है। उन्होंने  पंचायत समितिवार श्रेणीवार कराए जाने वाले कार्याें के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में  कुछ सदस्यांे ने कहा कि अतिरिक्त वार्षिक योजना की प्रतियां अनुमोदन से पूछे जिला परिषद सदस्यांे को भी उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान जिन पंचायतो  से अतिरिक्त वार्षिक कार्य योजना में शामिल करने के लिए कार्याें के प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुए है, उनके प्रस्ताव भी प्राप्त होने पर इसमंे शामिल कर अनुमोदित करने पर सहमति हुई।
जिला परिषद की बैठक 
में बाड़मेर शहर में निकलने वाले गंदे पानी की वजह से कुड़ला, शिवकर तथा शहरी क्षेत्रांे मंे आमजन को दिक्कत होने का मामला कई सदस्यांे ने उठाया। इस पर जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने इस समस्या के स्थाई समाधान का भरोसा दिलाया। जिला परिषद सदस्य नरसिंग ने इस नाले के निर्माण मंे घटिया सामग्री इस्तेमाल होने का हवाला देते हुए इसकी जांच करवाने को कहा। बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई ने कहा कि दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत बाड़मेर जिले के लिए 469 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को इसकी टेंडर प्रक्रिया को जल्दी करवाने को कहा,ताकि लोगांे को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए जा सके। इससे पहले बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे अधिकाधिक कार्य स्वीकृत किए जाए,ताकि लोगांे को रोजगार मिल सके। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि कार्य स्वीकृति के लिए प्रस्ताव प्राप्त होते ही स्वीकृतियां जारी की जा रही है। उनके मुताबिक विकास अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि वे अधिकाधिक श्रमिकांे को नरेगा कार्याें मंे नियोजित करवाना सुनिश्चित करें। प्रधान पदमाराम मेघवाल ने नाडी कार्य बंद नहीं करने एवं जलप्रदाय योजनाआंे के जरिए दूरस्थ इलाकांे मंे जलापूर्ति करवाने का मामला उठाया। जिला परिषद सदस्य विजयलक्ष्मी ने कहा कि तालाब खुदाई के कार्याें को बंद नहीं किया जाए। इसकी बेहद उपयोगिता है। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि नरेगा मंे व्यक्तिगत लाभ के कार्याें को प्राथमिकता दी जाए। उन्हांेने छोटे एनीकट एवं स्थाई प्रवृति के कार्य करवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि जहां पर तालाब खुदाई के कार्याें की उपयोगिता है वहां ऐसे कार्याें की स्वीकृति जारी की जाए। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि तालाब संबंधित कार्याें को पूर्णतया बंद नहीं किया गया है। उपयोगिता के आधार पर स्वीकृतियां जारी की जा रही है। प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय मंे माडल तालाब निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए है। धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम ने नरेगा कार्याें के लिए लघु कृषक, लघु सीमांत की पात्रता के संबंध मंे अवगत कराने तथा पटवारी के प्रमाण पत्र को स्वीकृति के लिए आधार रखने का मामला उठाया। जिला परिषद सदस्य रूपसिंह ने कहा कि नरेगा कार्याें मंे मेड़बंदी एवं तारबंदी के कार्य कराए जाए ताकि किसानांे को आवारा पशुआंे से राहत मिल सके। उन्हांेने जैसलमेर जिले में तालाब खुदाई के दौरान उसकी तली मंे प्लास्टिक बिछाने का हवाला देते हुए कहा कि ऐसा बाड़मेर मंे भी किया जा सकता है। जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद ने कहा कि नरेगा में नियोजित होने वाले श्रमिकांे का प्रतिदिन का न्यूनतम मानदेय 450 रूपए किया जाए। उन्हांेने इस संबंध मंे जिला परिषद की बैठक मंे प्रस्ताव पारित करवाकर राज्य सरकार को भिजवाने को कहा। बैठक के दौरान पानी एवं बिजली से जुड़ी विभिन्न समस्याआंे को सदस्यांे ने सदन मंे उठाई। इस पर संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया कि जिला परिषद की बैठक में उठाई गई समस्त समस्याआंे के संबंध मंे वे विस्तृत रिपोर्ट जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भिजवाएं। साथ ही संबंधित जिला परिषद सदस्य को भी इसके बारे मंे सूचित करें। इस दौरान चैहटन प्रधान कुंभाराम सेवर ने बताया कि एसएफसी में राज्य सरकार ने पंचायत समितियों के लिए बजट का आवंटन कर दिया है। जिला परिषद सदस्य खेताराम कालमा ने लूणी नदी के किनारे नरेगा के तहत जल संरक्षण के कार्य करवाने को कहा। बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न विभागांे के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

सोलर पंप सेट से आमजन को मिलेगी राहतः

जिला परिषद की बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई ने बताया कि बोरवैल पर सोलर पंप लगाने की योजना को राज्य सरकार स्वीकृत कर चुकी है। इससे अनाधिकृत विद्युत कनेक्शनांे पर रोक लगेगी। साथ ही किसानांे को सिंचाई करने मंे सहुलियत होगी।

आरोग्य राजस्थान के बारे मंे बतायाः 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट ने बताया कि आरोग्य राजस्थान के तहत बाड़मेर जिले मंे सर्वे चल रहा है। उन्हांेने आरोग्य राजस्थान के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत प्रत्येक बीमार व्यक्ति का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा। इसके तहत साधारण बीमारी के लिए 30 हजार तथा गंभीर बीमारियांे के रोगियांे को 3 लाख रूपए तक का केशलेस इलाज कराया जा सकेगा। उन्हांेने कहा कि स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन किया जाएगा।

कांग्रेस के भंग प्रकोष्ठों में कब होगी नियुक्ति, पीसीसी चीफ को नहीं मिला योग्य कार्यकर्ता

कांग्रेस के भंग प्रकोष्ठों में कब होगी नियुक्ति, पीसीसी चीफ को नहीं मिला योग्य कार्यकर्ता



जयपुर। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने एक ही पल में प्रदेश के तमाम प्रकोष्ठों के प्रमुख और कार्यकारिणी को भंग कर दिया पर अब उनके नए मुखियाओं की नियुक्ती करने में पसीने छूट रहे हैं। ​छह माह पहले प्रदेश कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों को भंग किया जा चुका था, पर अभी तक ​नियुक्ति की प्र​क्रिया ठप पड़ी है।

pcc-chief-did-found-a-reliable-worker-85471

दरअसल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने छह माह पहले भंग किए इन प्रकोष्ठों में अपने विश्वासपात्र और जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को नियुक्त करना चाहते ​थे। लेकिन पायलट की भरोसेमंद नेताओं की तलाश पूरी नहीं हो पा रही है। प्रदेशाध्यक्ष को ऐसे नेता ही नहीं मिल पा रहे जिनको जिम्मेदारी दी जा सके। इसी उधेड़बुन के चलते प्रकोष्ठों को भंग हुए छह माह का वक्त बीत चुका है लेकिन पार्टीयों की गतिविधियां ठप पड़ी है।

सीएम राजे ने सीएमआर से एसएमएस कन्वेंशन हॉल तक किया आॅटो से सफर

सीएम राजे ने सीएमआर से एसएमएस कन्वेंशन हॉल तक किया आॅटो से सफर
जयपुर। गुलाबी नगर की सड़कों पर चलने वाले ऑटो अब इन्द्रधनुष रंग से रंगे हुए दिखेंगे। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को विशेष पहल करते हुए सीएम आवास से ऑटो में बैठकर रामबाग के एसएमएस कन्वेंशन हॉल पहुंची। जहां सीएम ने रिसर्जेंट राजस्थान की तैयारियों की समीक्षा की। वसुंधरा राजे ने सेंटर में अधिकारियों के साथ रिसर्जेंट राजस्थान की तैयारियों के बारे में जाना और अधिकारियों को निर्देश दिए की किसी भी तरह की कोताही न बरते।

cartist-auto-art-identified-cm-vasundhara-raje-74136

इस दौरान मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि सरकार और कॉर्पोरेट समूह साथ मिलकर विकास में बराबरी की भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर सीएम के साथ निगम के सीईओ आशुतोष पेडणेकर, जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी, राजपाल सिंह शेखावत, गजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र गोयल, वासुदेव देवनानी, मुख्य सचिव सीएस राजन, उद्योग विभाग की प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता और कॉर्पोरेट समूह जुड़े व्यापारी बैठक में मौजूद रहे।

भीलवाड़ा। मां की कोख में बच्चे को हुआ डेंगू,मेडिकल साइंस में पहला ऐसा मामला

भीलवाड़ा। मां की कोख में बच्चे को हुआ डेंगू,मेडिकल साइंस में पहला ऐसा मामला


भीलवाड़ा। डेंगू का डंक अब गर्भ में पल रहे बच्चों को भी सताने लगा है। ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा जिले के निजी चिकित्सालय में सामने आया है। जहां दो दिन के नवजात की डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है। शिशु को डॉक्टरों ने विशेष निगरानी में रखा है।



भीलवाड़ा के केशव हॉस्पीटल में 24 अक्टूबर को गत 24 अक्टूबर को सरिता नामक डेंगू पॉजीटिव गर्भवती महिला भर्ती हुई थी। सरिता ने 31 अक्टुबर को एक बच्चे को जन्म दिया। डाक्टरों ने मां को डेंगू होने के कारण बच्चे का भी टेस्ट करवाया। जब रिपोर्ट आई तो सभी डॉक्टरों के सामने चौंकाने वाला मामला सामने था।

child-suffered-from-dengue-in-mother-womb-30811

यह मेडिकल सांईस का पहला ऐसा मामला था जिसमें गर्भ में ही बच्चे का डेंगू हो गया था। बच्चे की देखभाल कर रहे डॉक्टर अतुल कुमार हेडा ने कहा कि रिपोर्ट के बाद हमने कई जगहों से पता किया लेकिन ऐसा यह एक मात्र मामला था। जिसमें गर्भ में ही बच्चें को डेंगू हो गया है। बच्चे की हालत में अब सुधार है।

बाड़मेर| हेरोइन सप्लाई की सूचना पर पुलिस ने दी होटल पर दबिश

बाड़मेर| हेरोइन सप्लाई की सूचना पर पुलिस ने दी होटल पर दबिश


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर| बाड़मेर जिले के सदर थाना पुलिस ने सुचना के आधार में एक होटल पर दबिश देकर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। दरअसल सदर थाना पुलिस को सुचना मिली थी कि शहर के एक निजी होटल में कुछ संदिग्ध लोग हेरोइन की सप्लाई करने वाले हैं, जिस पर सदर थाना पुलिस ने दबिश देकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया|

हेरोइन सप्लाई के लिए चित्र परिणाम

पूछताछ में यह बात सामने आई कि गडरारोड थाना क्षेत्र में रहने वाला खुशाल नामक एक व्यक्ति नकली हेरोइन, ब्राउन शुगर चरस सहित कई मादक पदार्थ तैयार करता है और सेम्पल के तौर पर मादक पदार्थो को दिखाकर पहले पैसे लेता है और बाद में माल की सप्लाई करता है। पुलिस ने खुशाल भार्गव को एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार कर लिया है|

कभी प्रदेश के सरपंचों की पहली पसंद हुआ करती थी बोलेरो

कभी प्रदेश के सरपंचों की पहली पसंद हुआ करती थी बोलेरो



जयपुर। कभी सरपंचों की पहली पसंद बोलेरो हुआ करती थी, आज उसकी जगह स्कोर्पियो और सफारी ने ले ली है। सरपंचों के इस सम्मेलन में एक से बढ़कर एक लग्जरी गाडियों का जमावड़ा लगा है। अपनी 24 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के सरपंचों—उपसरपंचों ने राज्य सरकार के खिलाफ राजधानी में मोर्चा खोला।

luxury-cars-replaced-bolero-from-sarpanch-of-rajasthan-85236

प्रदेश के सरपंचों ने अपने अधिकारों की मांग को लेकर सोमवार को राजधानी में धरना दिया। इस दौरान गांवों में विकास की धुरी के पर्याय बने सरपंच कितने धनाढ्य और कितने सक्षम है इसका अंदाजा उनकी लग्जरी गाड़ियों से ही लगाया जा सकता है। इस दौरान फॉर्च्यूनर, टाटा सफारी और स्कॉर्पियो जैसी लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर सरपंच और उपसरपंच धरनास्थल पर पहुंचे। किसी का उनके धरने व प्रदर्शन पर अगर ध्यान नहीं गया हो तो एक सा​थ इतनी सारी लग्जरी गाड़ियां देख अपने आप ध्यानाकर्षित हुआ होगा।



कभी बोलेरो गाड़ी प्रदेश भर में ग्रामीण क्षेत्रों के सरपंचों की पहली पसंद हुआ करती थी, आज उसकी जगह इन लग्जरी गाड़ियों ने ले ली है। पहले सरपंच जीतते ही बोलेरो गाड़ी ख​रीद लिया करते थे। पर अब टॉप ब्रांड की आलीशान गाड़ियों से आए सरपंचों को देखकर कौन कह सकता है कि महंगाई बढ़ी है।

अलवर। बी.टेक छात्रा की संदिग्ध परिस्थि​तियों में हुई मौत

अलवर। बी.टेक छात्रा की संदिग्ध परिस्थि​तियों में हुई मौत



अलवर। नीमराणा के जापानी ज़ोन में NIIT यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली बी.टेक थर्ड ईयर की छात्रा प्रियंका अरोड़़ा पिछले तीन साल से यूनिवर्सिटी में पढ़ रही थी जिसकी सोमवार दोपहर बाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध लाश मिली। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद नीमराणा पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा की संदिग्ध परिस्तिथि में हुई मौत पर यूनिवर्सिटी स्टाफ से जानकारी लेकर प्रियंका के परिजनों को सूचना दी।

b-tech-girl-died-in-suspicious-circumstances-20511

सूत्रों की माने तो प्रियंका के परिजनों का कहना है की हमारी बच्ची ऐसा नहीं कर सकती। परिजन यूनिवर्सिटी स्टाफ पर ही संदेह कर रहे है। गौरतलब है कि एक महीने में ये दूसरी घटना है। इससे तो साफ़ जाहिर होता है कि यूनिवर्सिटी स्टाफ इस संदिगध मौत से कुछ छुपा रहा है। आपको बता दें कि इस घटना की कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों को यूनिवर्सिटी के अंदर जाने नहीं दिया गया।

जयपुर। प्रदेश में अब हो सकेगा लीवर ट्रांसप्लांट

जयपुर। प्रदेश में अब हो सकेगा लीवर ट्रांसप्लांट



जयपुर। अब जल्दी ही राजधानी के सवाई मान सिंह अस्पताल में लीवर प्रत्यारोपण हो सकेगा। इसके लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की अध्यक्षता में दो विशेषज्ञ चिकित्सकों और नई दिल्ली के इंस्टिट्यूट आॅफ लीवर एण्ड बिलेरी साईन्स के दो विशेषज्ञों का दल गठित किया गया है। इस दौरान ​प्रदेश चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने लीवर ट्रांसप्लांट करने के लिए आवश्यक सभी तैयारियां यथाशीघ्र पूर्ण करने के ​भी निर्देश दिए।

now-liver-transplant-in-sms-hospital-jaipur-85234

चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र ​राठौड़ ने रविवार को इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीवर एण्ड बिलेरी साईन्स के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. गिरीश के नेतृत्व में आए दल से मुलाकात की। उन्होंने विशेषज्ञ दल से एसएमएस में लीवर ट्रांसप्लांट की तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने एसएमएस में ऑर्गन ट्रांसप्लांट ऑपरेशन थियेटर और पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड के बारे में भी जानकारी ली।



चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि ट्रांसप्लांट के लिए आवश्यक उपकरण खरीदे गए हैं। इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीवर एण्ड बिलेरी साईन्स के साथ हुए एमओयू के अनुसार पहले 25 ट्रांसप्लांट आईएलबीएस की टीम करेगी। इसके बाद एसएमएस मेडिकल कॉलेज की टीम ट्रांसप्लांट का कार्य खुद संचालित करेगी।

राजस्थान में शराबबंदी के लिए अनशन कर रहे पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा का निधन

राजस्थान में शराबबंदी के लिए अनशन कर रहे पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा का निधन 
जयपुर। राजस्थान में लम्बे समय से सम्पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर आंदोलनरत पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा की मंगलवार सुबह मौत् हो गई.पिछले एक महीने से शराबबंदी और मजबूत लोकायुक्त की मांग पर अनशन कर रहे पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा का निधन हो गया है। छाबड़ा ने एसएमएस अस्पताल में सुबह 4.30 बजे अंतिम सांस ली। छाबड़ा की पार्थिव देह को उनके गोविंदपुरी आवास पर लाया गया। एसएमएस अस्पताल से उनके घर तक चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ और सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता साथ आए। 


छाबड़ा पिछले 2 अक्टूबर से अनशन पर थे, हालत बिगड़ने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, सोमवार सुबह उनकी तबियत अचानक बिगड़ी, उसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। छाबड़ा के निधन पर सामाजिक कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। सामाजिक कार्यकर्ताअरों ने आरोप लगाया है कि पिछली बार सरकार से समझौता हुआ था, उसे जब लागू नहीं किया तब वे अनशन पर बैठे थे। इस बार सरकार का कोई प्रतिनिधि उनसे मिलने तक नहीं आया, अगर सरकार संवाद करती तो छाबड़ा की जान बच जाती।

शराबबंदी पर 32 दिन से अनशन पर बैठे जनता दल के पूर्व विधायक की मौत

कांग्रेस नेता प्रतापसिंह खाचरियावास ने मजबूत लोकायुक्त की मांग पर आंदोलन करने की घोषणा की है। खाचरियावास ने छाबड़ा के घर पर कहा कि छाबड़ा के बलिदान को कांग्रेस बेकार नहीं जाने देगी और मजबूत लोकायुक्त की मांग को लेकर वे खुद सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।



सामाजिक करार्यकर्ताओं ने कहा, सरकार की संवेदनहीनता और संवादहीनता ने ली छाबड़ा की जान, अनशनकारी की पहली मौत :

गुरुशरण छाबड़ा की मौत पर सामाजिक कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने छाबड़ा की मौत के लिए सरकार की संवादहीनता और सवेदीनहीनता को जिम्मेदार ठहराया है। सामाजिक कार्यकर्ता और छाबड़ा के सहयोगी सवाईसिंह और धर्मवीर कटेवा ने कहा कि छाबड़ा जब पिछले साल अनशन पर बैठे थे, उस समय सरकार ने लिखित समझौता किया था। जब लिखित समझौते की पालना नहीं की तब छाबड़ा ने सरकार को बार बासर पत्र लिखे।



मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव से लेकर हर स्तर पर चिट्ठी लिखकर सरकार को समझौते में किया गया वादा याद दिलाया। जब सरकार से कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला तो छाबड़ा 2 अक्टूबर को अनशन पर बैठे। इस बार जब अनशन पर बैठे तो सरकार के किसी प्रतिनिधि ने बात करना तक उचित नहीं समझा। जिन दो मंत्रियोें राजेंद्र राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी के समझौते पर दस्तखत थे वे तक बात करने नहीं आए। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में किसी अनशनकारी की यह पहली मौत है। इस पूरे मामले में सरकार ने संवेदनहीनता की पराकाष्ठा की है।

गुरुवार, 28 मई 2015

सीकर। दुष्कर्म कर बनाई वीडियो, फेसबुक पर कर दी जारी

सीकर। दुष्कर्म कर बनाई वीडियो, फेसबुक पर कर दी जारी


सीकर। दो दिन पहले एक दरिंदे ने बालिका को अपनी हवस का शिकार बनया। दरिंदे ने दुष्‍कर्म करते वक्त लड़की की अश्‍लील क्लिप बना ली। वीडियो को इस दरिंदे ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड कर दिया है। पीड़िता ने घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया, जिसके बाद परिजनों ने संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।


sikar-man-raped-girl-then-posted-on-social-networking-sites-rajasthan-65654


पुलिस ने फेसबुक पर अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाने के एएसआई हमीद अली ने बताया कि आरोपी रामपुरा निवासी गिरधारी है। पुलिस ने बताया कि गुंगारा गांव की एक बालिका से दुष्‍कर्म किया और अश्‍लील क्लिप बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दी थी। पीड़िता ने दादिया थाने में मामला दर्ज कराया था।



कोतवाली थानाधिकारी गोपीचंद मीणा ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जयपुर।जानें क्यों खास बन गया एक सामुहिक विवाह

जयपुर।जानें क्यों खास बन गया एक सामुहिक विवाह


जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राज्य महिला सदन में आज 22 बेटियां शादी के बंधन में बंधी आज दोपहर 12 बजे आयोजित हुआ यह विवाह कार्यक्रम पूरे पारंपरिक विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर राज्य महिला सदन की 22 बेटियों ने एक नई जिंदगी की शुरूआत की। लेकिन इन 22 बेटियों में एक बेटी है खुशी, खुशी ने अपना हमसफर एक ऐसे इंसान को चुना है जो नेत्रहीन है। खुशी को उसके माता-पिता 7 साल की उम्र में रेलवे स्टेशन पर अनाथ की तरह छोड़ गए थे जिसके बाद खुशी महिला सदन पहुंची।खुशी ने अपने कई साल महिला सदन में एक गुमनामी भरी जिंदगी बिताई और जब उसके ​जीवन में उजाले की खुशी आई तो इस बेटी ने एक ऐसा हमसफर चुना जो नेत्रहीन था। खुशी का हमसफर पेशे से अध्यापक है।

learn-why-a-collective-marriage-function-becomes-special-13204

महिला सदन में आयोजित हुए इस शादी समारोह में पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का भी ध्यान रखा गया। महिला सदन की सहायक निदेशक श्रद्धा गौतम ने बताया कि जब यहां विवाह के ​आवेदन आए थे तो आवेदन में हमने उनके घर पर शौचालय की भी जानकारी मांगी थी। जिसके बाद कुछ आवेदनकर्ताओं ने कहा कि हमारे घर पर शौचालय नहीं है। ऐसे में हमने सबसे पहले उन्हें शौचालय बनाने को कहा और उसके बाद उनके आवेदन ​स्वीकार किए।

जयपुर।गुर्जर आरक्षण मामला- सीएस और डीजीपी को हाईकोर्ट की फटकार, कहा, रेलवे ट्रैक और रोड खाली चाहिए

जयपुर। गुर्जर आरक्षण मामला- सीएस और डीजीपी को हाईकोर्ट की फटकार, कहा, रेलवे ट्रैक और रोड खाली चाहिए

जयपुर। गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामले में हाईकोर्ट में अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मुख्य सचिव सीएस राजन, डीजीपी मनोज भट्ट और कोटा डीआरएम पेश हुए। हाईकोर्ट ने डीजीपी और सीएस को कड़ी फटकार लगाते हुए अब तक की कार्रवाई के बारे में कल शपथपत्र मांगा है।

cs-and-dgp-rebuke-of-high-court-jaipur-rajasthan-66958


जस्टिस आर. एस. राठौड़ की बैंच ने दोनों अधिकारियों से कहा कि मामले में सचिवालय में महज समीक्षा ही हो रही है या फील्ड में भी जाकर कुछ कर रहे हो। वहीं कोर्ट ने दोनों अफसरों से पूछा कि मामले में अब तक कानून व्यवस्था सहेजने के लिए क्या कदम उठाए गए।





जवाब में अफसरों ने कहा कि मसले के समाधान के लिए वार्ताओं का दौर जारी है। गुर्जर नेताओं के घरों पर कोर्ट के नोटिस चस्पा दिए गए हैं। सुनवाई के दौरान कर्नल बैसला और गुर्जर समाज की और से कुछ गुर्जर अधिकवक्ताओं ने पक्ष रखने की पेशकस की, लेकिन कोर्ट ने उनका जवाब सुनने से मना कर दिया।



-राजस्थान सरकार ने बैंसला को लिखा पत्र।


-पिछड़ा वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण देने के अपने संकल्प के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन 21 प्रतिशत के अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में से 4 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना सामाजिक समरसता के प्रतिकूल होगा।


-संविधान की धारा 16 (4) ए व 16 (4) बी के प्रावधानों के अनुसार 50 प्रतिशत के आरक्षण की सीमा का उल्लंघन करते हुए भी आरक्षण दिया जा सकता है।


-पुनः सचिवालय में पांच बजे वार्ता होगी।

अलवर। फ़ेस के बिना ही बनाया फेसबुक अकाउंट'

अलवर। फ़ेस के बिना ही बनाया फेसबुक अकाउंट'


राजस्थान के अलवर ज़िले के चंदौली गाँव की निवासी वर्षा शर्मा ने छह महीने पहले अपना फ़ेसबुक अकाउंट खोला था, लेकिन वे अपने अकाउंट पर अपनी तस्वीर डालने की हिम्मत नहीं जुटा पाईं.

वो कहती हैं, "अगर गाँव में किसी को पता चल गया कि मैं फ़ेसबुक पर हूँ, तो लोग तरह-तरह की बातें बनाएंगे. इसीलिए न तो मैंने अपनी तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट पर डाली और न ही अपनी लोकेशन."



वो कहती हैं, "गाँव के ज़्यादातर लड़के फेसबुक पर हैं और उसके बारे में सबको पता है, लेकिन अगर लड़कियों के फ़ेसबुक पर होने की किसी को ख़बर लग जाए तो बवाल हो जाता है."

वर्षा के घर में कंप्यूटर तो नहीं है, लेकिन वो अपने पिता का स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल कर देश-दुनिया की ख़बर रखती हैं.चंदौली गाँव अलवर शहर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर है. गाँव के लोगों को इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए अक्सर अलवर जाना पड़ता था.

लेकिन पिछले साल डिजिटल एम्पॉवरमेंट फ़ाउंडेशन ने इस गाँव में एक कंप्यूटर सेंटर खोला, जहाँ मुफ़्त वाई-फ़ाई के साथ कंप्यूटर शिक्षा दी जाने लगी.
रसगुल्ले की रेसिपी!


वर्षा कहती हैं, "इंटरनेट आने से इस गाँव का कायापलट हो गया, ख़ासतौर पर लड़कियों के लिए. यहां ज़्यादातर लोग अपनी लड़कियों को इंटरनेट इस्तेमाल के लिए अलवर भेजना पसंद नहीं करते थे."

उनके मुताबिक़, "लेकिन अब जब इंटरनेट हमारे गाँव में आ गया है तो लड़कियों को भी एक आत्मविश्वास मिला है कि वे अपने बूते पर दुनिया से जुड़ सकती हैं. अब हमें अपने भाइयों पर निर्भर होने की ज़रूरत नहीं है."

वर्षा ने बताया कि वे इंटरनेट का इस्तेमाल कॉलेज की परीक्षा रिज़ल्ट देखने के लिए और खाने की रेसिपी देखने के लिए करती हैं.



उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ जाती है जब वो मुझे बताती हैं कि उन्होंने पहली बार इंटरनेट से रसगुल्ले की रेसिपी सीखी.

वो कहती हैं, "मेरी माँ को तो यक़ीन ही नहीं हुआ कि इंटरनेट से ये सब भी संभव है. अब मैं और मेरी माँ मिलकर तरह-तरह के व्यंजन इंटरनेट से देख कर पकाते हैं. हालांकि माँ के हाथ के खाने की अलग ही बात है, लेकिन मॉडर्न तौर-तरीके सीखने की एक अलग ही उत्सुकता होती है."
सोच कौन बदलेगा?


वर्षा कहती हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर भारतीय को इंटरनेट देने की योजना से बहुत उम्मीदें हैं.

लेकिन वो ये भी कहती हैं कि सोच सिर्फ़ प्रधानमंत्री को ही नहीं बल्कि लोगों को भी बदलनी होगी.

गांवों में ही नहीं शहरों में भी कुछ लड़कियां अपने परिजनों के डर से फ़ेसबुक अकाउंट गोपनीय रखती हैं.

वो कहती हैं, "प्रधानमंत्री भले ही हर गाँव में इटरनेट पहुंचाने में कामयाब हो जाएं, लेकिन गाँव वालों की सोच कौन बदलेगा? क्यों ऐसी धारणा है कि अगर लड़कियों को इंटरनेट शिक्षा दी जाए तो वो उसका ग़लत इस्तेमाल करेंगी? क्यों लड़कियों को इतने अवसर नहीं दिए जाते, जितने कि लड़कों को दिए जाते हैं?"

जब मैंने उनसे पूछा कि क्या आने वाले समय में ग्रामीण सोच में बदलाव आने की उम्मीद है, तो वो हल्की सी मुस्कुराई और बोलीं, "ये इंडिया है इंडिया, यहां की सोच ऐसी ही है और शायद ऐसी ही रहेगी."

बाड़मेर। किशोरी बालिकाओ को दी स्वच्छता की जानकारी :- डॉ बिस्ट

बाड़मेर। किशोरी बालिकाओ को दी स्वच्छता की जानकारी :- डॉ बिस्ट


बाड़मेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और केयर इंडिया एवं केर्यन इंडिया द्वारा संचालित रचना परियोजना के सयुक्त तत्वाधान में जिला स्वास्थ्य भवन में माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार बिस्ट ने बताया की आज का दिन माहवारी स्वच्छता के रूप में मनाया जा रहा है, कार्यक्रम का उदेश्य महिलाओ में अस्वच्छता से होने विभिन्न संक्रामंक बीमारियों की रोकथाम एवं इससे होने वाले खतरो के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु मनाया गया, डॉ बिस्ट ने बताया की अस्वच्छता के कारण होने वाली बीमारियों की जानकारी दी, एवं किशोरी बालिकाओ को बताया की माहवारी कोई अभिशाप नही है और ना ही कोई बीमारी है, यह प्राकृतिक प्रक्रियाए है और इस हेतु अन्य महिलाओ एवं किशोरी बालिकाओ को जानकारी देने के आशा सहयोगिनी अहम भूमिका निभा सकती है, 


DSC_0286.JPG दिखाया जा रहा है

उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास अधिकारी सती चोधरी ने अपने विचार रखते हुये बताया की ग्रामीण अंचल में अभी भी महिलाओ की स्थिति स्वच्छता के सम्बन्ध अच्छी नही है, किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर संकोच के कारण आपस में बात नही कर पाती है और समस्या बढती जाती है जिसके कारण रोग असाध्य हो जाता है | इस दोरान केयर इण्डिया की प्रोजेक्ट ऑफिसर गोरी रानी ने किशोरी बालिकाओ को वीडियो एवं स्लाइड दिखा कर जानकारी दी | कार्यक्रम के दोरान जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने भी अपने विचार रखते हुये बताया की आज के दिन जो जानकारी आशा सहयोगिनी व किशोरी बालिकाओ को दी गई है आप सभी अपने क्षेत्र में भी इसके बारे में विस्तार से बताये | भाटी ने बताया की कार्यकम के दोरान आशा सहयोगिनी कृष्णा, अश्विनी, रुखमणी एवं किशोरी बालिकाओ को केयर इण्डिया की तरफ से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया | कार्यक्रम के दोरान जिला स्तर पर सराहनीय कार्य करने पर डॉ अनिल कुमार झा, राकेश भाटी, डॉ मुकेश गर्ग, अनिल व्यास, उमेद जाखड़ को पुरस्कृत किया गया | केयर इण्डिया के प्रतिनिधि श्री केदारनाथ शर्मा, तपन्नदरिपा एवं जयश्री ने भी अपने विचार वयक्त किये | माहवारी स्वच्छता दिवस में आशा सहयोगिनी एवं किशोरी बालिकाओ ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया | मंच का संचालन गोरी रानी ने किया |

बाड़मेर। नाकोड़ा ट्रस्ट अध्यक्ष जैन का बाड़मेर पहुंचने पर हुआ स्वागत

बाड़मेर। नाकोड़ा ट्रस्ट अध्यक्ष जैन का बाड़मेर पहुंचने पर हुआ स्वागत


              केन्द्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री मेघवाल ने भी बधाई

बाड़मेर 28 मई। श्री जैन श्वेताम्बर नाकौड़ा पाष्र्वनाथ तीर्थ के आगामी तीन साल के कार्यकाल के दूसरी बार सर्व सम्मति से चुने गये अध्यक्ष एडवोकेट अमृतलाल जैन के बाड़मेर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ  नवनिर्वाचित ट्रस्टी वीरचंद वडेरा का भी स्वागत किया गया। स्वागत व बधाई देने सैकड़ों लोग सुबह से ही जैन के आवास पर मालाएं लेकर पहुंचने लगे मालाएं पहनाकर गले मिले। जैन नपे उन्हें मिठाई खिलाकर मुह मिठा कराया। 

जन कल्याण पर्व कार्यक्रम में पधारेक केन्द्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री निहालचंद मेघवाल ने माला पहचनाकर बधाई दी। इनके साथ बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, प्रदेष प्रवक्ता प्रियंका चैधरी, समाजसेवी तनसिंह चैहान, जिलाध्यक्ष जालमसिंह रावलोत, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बायतू विधाक कैलाष चैधरी, , पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष असरफ अली, रूपसिंह राठौड़ सहित कई नेताओं ने भी सभा में मालाएं पहनाकर बधाई दी।

बाड़मेर पधारने पर उनके आवास पर स्वागत करने छाजेड़ परिवार, उपाध्यक्ष शंकरलाल छाजेड़, सम्पतराज छाजेड़, मांगीलाल महाजन, नरेष छाजेड़,खतरगच्छ संघ बाड़मेर के अध्यक्ष रतनलाल संखलेषा, महामंत्री केवलचंद छाजेड़, ट्रस्टी खेतमल तातेड़, पार्षद धनराज सोनी, समाजसेवी मांगीलाल वडेरा, पुखराज मेहता, प्रतिपक्ष नेता मदन चण्डक, सुरेष मोदी, पार्षद गंगाविषन, दिलीप पालीवाल, ? आदूराम मेगवाल, कैलाष कोटड़ीया, अषोक संखलेषा, खरतरगच्छ युवा परिषद, के अध्यक्ष मदनलाल बोथरा, महावीर मण्डल के अध्यक्ष प्रकाष बोहरा, कल्यापुरा ट्रस्ट के ट्रस्टी जगदीष बोहरा, पवन बोहरा सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने मालाएं पहनाकर बधाईयां दी। इस असवर पर अध्यक्ष अमृतलाल जैन ने कहा कि मैनें मेरे पिछले कार्यकाल में नाकौड़ा तीर्थ के विकास में निष्ठा व लगन से कार्य किया जिसके अन्तर्गत समोवषरण मंदिर की भव्य प्रतिष्ठ, ऐतिहासिक चातुर्मास आदि कार्य हुए। आगे के तीन साल के कार्यकाल में भी इमानदारी व निष्ठापूर्वक कार्य ट्रस्ट मण्डल के साथ करूंगा।