रविवार, 7 फ़रवरी 2016

बाड़मेर। जेठ से अनैतिक संबंध बनाने से किया इंकार, फिर पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान

बाड़मेर। जेठ से अनैतिक संबंध बनाने से किया इंकार, फिर पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान 


बाड़मेर। देश में न्याय व्यवस्था होने के बाद भी आज भी कही न कही खाफ पंचायत बरकार है.आए दिन खाफ पंचायत की फैसलों की खबर आती रहती है.राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा तहसील के सराणा गाँव में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पंचायत के तुगलकी फरमान विवाहिता और उसके पुरे परिवार को भारी पड़ गया। पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए एक विवाहिता पर 21 लाख का जुर्माना लगाने का हुक्म सुनाया है। साथ ही पीहर पक्ष का भी समाज में हुक्का-पानी भी बंद कर दिया गया है। वहीं, पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है। पंचायत ने जिस विवाहिता के खिलाफ ये फैसला सुनाया है। उस विवाहिता का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने अपने जेठ के खिलाफ अवैध संबध के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया तो मामले से नाराज जातीय पंचो ने विवाहिता के पीहर वालो को समाज से बहिस्कृत कर हुक्का-पानी भी बंद कर 21 लाख रूपये का जुर्माना लगा दिया। पीड़ित परिवार ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश कर निष्पक्ष जाँच करने की मांग की 


विवाहिता ने बताया कि उसका विवाह एक वर्ष पूर्व पचपदरा तहसील के सराणा गाँव में हुआ था। विवाह के पशचात उसका जेठ उसके साथ अवैध संबध कायम कर बतौर पत्नी की तरह उससे साथ रहने दहेज के लिए का दबाव बनाता था इससे तंग आकर उसके खिलाफ पुलिस थाना पचपदरा में मारपीट दहेज को लेकर मामला दर्ज करवाया और फिर विवाहिता अपने पीहर चली गई। पुलिस में दर्ज मामले से नाराज सुसराल पक्ष तरफ से समाज का दबाव बनाकर धोखाधड़ी से कोर्ट में 5 नवम्बर 2015 को राजीनाम करवा दिया। राजीनाम होने के बाद भी 6 नवम्बर 2015 विवाहिता के पिता एक स्थान पर रोककर पीड़ित परिवार को सूचित किया की पुलिस में मामला दर्ज करने को लेकर आप पर समाज की तरफ से 21 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। यदि आपने जुर्माना नही भरा तो विवाहिता के परिवार को समाज से बहिस्कृत कर दिया जायेगा। पीड़ित विवाहिता ने गहने बेचकर और उधार लेकर 11 लाख रूपये का जमा करवाये गए और बाकि 10 लाख रूपये जमा नही करवाने पर पंच दानाराम और हेमाराम ने समाज से बहिस्कृत कर समाज में हुक्का-पानी बंद करने का फरमान जारी कर दिया। पीड़ित विवाहिता ने 1 दिसम्बर को पुलिस थाना पचपदरा में नामजद 14 पंचो के विरुद्ध समाज से बहिस्कृत कर हुक्का-पानी बंद करने का मामला दर्ज करवाया।


विवाहिता ने 14 जातीय पंचो के खिलाफ समाज से बहिस्कृत करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। जाँच के बाद ही इसकी सत्यता बाद ही इसकी कुछ कहना संभव होगा ।  थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा

बुधवार, 3 फ़रवरी 2016

जैसलमेर। रविवार को जैसलमेर में होगा नि:शुल्क मेगा मेडिकल केम्प

जैसलमेर।  रविवार को जैसलमेर में होगा नि:शुल्क मेगा मेडिकल केम्प
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान 


जैसलमेर। ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर - जैसलमेर स्वर्गीय चौखाराम धनदे समाज सेवा संसथान जैसलमेर के सहयोग  द्वारा रविवार सात फरवरी को प्रताप मैदान में निशुल्क मेगा सुपव्रस्पेसलिटी मेडिकल केम्प का आयोजन किया जायेगा। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप द्वारा आयोजित होने वाले इस शिविर में फिजिसियन ,नेत्र रोग,नाक कान गला ,हार्ट विशेषज्ञ,यूरोलोजिस्ट,स्त्री रोग विषषज्ञ ,अस्थि रोग विशेषज्ञ सहित नो चिकित्सको की सेवाए उपलब्ध होगी और शिविर में  नि: शुल्क जांच की सुविधाये उपलब्ध होगी।उन्होंने आम जनता और युवाओ से आग्रह किया कीIशिविर आयोजन में सहयोग करे। जैसलमेर की जनता को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए। भाटी ने बताया की शिविर में सामान्य बीमारियो के लिए सीनियर सिटीजन के लिए नि:शुल्क दवाईयो की व्यवस्था की गयी हैं। जैसलमेर के महाराणा प्रताप मैदान में सात फरवरी को शिविर का आयोजन किया जाना हैं।

जैसलमेर। नि:शुल्क मेगा मेडिकल केम्प को लेकर गाँवो में संपर्क

जैसलमेर। नि:शुल्क मेगा मेडिकल केम्प को लेकर गाँवो में संपर्क


जैसलमेर। जैसलमेर रविवार सात फरवरी को महाराणा प्रताप मैदान में ग्रुप फॉर पीपुल्स और स्व चौखाराम धनदे स्मृति सेवा संसथान के तत्वाधान में थार हॉस्पिटल बाड़मेर द्वारा आयोजित होने वाले मेगा सुपर स्पेसलिटी मेडिकल निशुल्क शिविर के लिए ग्रुप कार्यकर्ताओ ने गाँवो में जाकर संपर्क किया।तथा मेडिकल केम्प का लाभ लेने का आग्रह किया।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप सदस्य इन्दर प्रकाश पुरोहित रमेश कड़वासरा बाबू भाई शेख स्वरुप सिंह भाटी ने देवीकोट फतेहगढ़ डाबला देग में शिविर की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई तथा पोस्टर बेनर लगाए।हरीश धनदे दलवीर सिंह भाटी ने करीब एक दर्जन गाँवो में संपर्क कर केम्प की जानकारी दी।



भाटी ने बताया की कार्यकर्त्ता अनिल शर्मा दीन मोहम्मद उमेद सिंह जंग राजेन्द्र चौहान पार्षद आनंद व्यास पहाड़ सिंह भाटी पंकज तंवर जितेंद्र खत्री ने शहरी क्षेत्र में संपर्क किया रविवार को आयोजित होने वाले इस मेगा मेडिकल निशुल्क शिविर को लेकर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल भी सक्रीय हे उन्होंने गाँवो तक केम्प को लेकर कैम्पेनिंग कर इसाका फायदा उठाने की अपील की।केम्प में हार्ट ,थायराइड,एच बी सी ,सहित नो जांच निशुल्क होगी साथ ही आधुनिक तकनीक से आँखों की जांच की जायेगी।।

आर्मी के खतों की जासूसी करने वालों को भेजा पुलिस अभिरक्षा में

आर्मी के खतों की जासूसी करने वालों को भेजा पुलिस अभिरक्षा में
जयपुर। बाड़मेर के बालोतरा से ​आर्मी की जासूसी करते पकड़े गए आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट ने जासूसी के आरोप में बालोतरा से गिरफ्तार किए गए पोस्ट मास्टर चिमनाराम और असिस्टेंट इस्लामुद्वीन को 13 फरवरी तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है।

spies-sent-in-police-custody-who-arrested-from-barmer-23578

स्पेशल पुलिस स्टेशन की ओर से दोनों आरोपियों को मुख्य महानगर मजिस्टे्रट की अदालत में पेश किया गया। जांच एजेंसी की ओर से दोनों से पूछताछ के लिए दस दिन की पुलिस अभिरक्षा की गुहार की गई। जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। वहीं आरोपी चिमनाराम की ओर से प्रार्थना पत्र पेश कर आरोप लगाया कि जांच एजेन्सी ने एक दर्जन से अधिक खाली कागजों पर उसके हस्ताक्षकर कराए हैं। प्रार्थना पत्र को रिकॉर्ड पर लेते हुए अदालत ने दोनों आरोपियों को 13 जनवरी तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया।

श्रीगंगानगर।पति बना वहशी, प​त्नी के गुप्तांगों में डाला लाल मिर्च

श्रीगंगानगर।पति बना वहशी, प​त्नी के गुप्तांगों में डाला लाल मिर्च
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में एक विवाहिता ने अपने पति सहित 3 रिश्तेदारों पर दुष्कर्म व अप्राकृतिक यौन सम्बंध बनाने का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने न्यायालय में इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज कर पति पर आरोप लगाया कि उसका पति उसे दहेज के लिए अक्सर परेशान करता रहता था।

husband-became-goth-in-shri-ganganagar-25468

पूरा मामलादो माह पूर्व आरोपी पति ने अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिल कर हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे की ढाणी 44 एसएसडब्ल्यू में नशा खिलाकर जबरन दुष्कर्म किया व उसकी अश्लील वीडियों क्लीप भी बना ली। दुष्कर्म के दौरान आरोपियों की हैवानियत यहां तक भी नहीं थमी कि उन्होंने गुप्तांगों में लाल मिर्च तक डाल दी। रायसिंहनगर में अपने पिता के घर पीड़ित युवती ने अपने से हुई हैवानियत के बारे में पिता को बताया व आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

अजमेर। दो प्रॉपर्टी डीलर और एक युवक और युवती को अलीगढ पुलिस ने अवैध रूप से लिया हिरासत में

अजमेर। दो प्रॉपर्टी डीलर और एक युवक और युवती को अलीगढ पुलिस ने अवैध रूप से लिया हिरासत में


अजमेर। अजमेर में दो प्रॉपर्टी डीलर और एक युवक और युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। अजमेर के शान्तिपुरा इलाके से चारों का अपहरण हुआ है। परिजनों की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

illegally-arrested-4-person-from-ajmer-by-aligarh-police-45689

जब मामले की तफ्तीश शुरू हुई तो सामने आया कि अपहरण करने वाले कोई और नहीं बल्कि पुलिस ही है। दरअसल यूपी के अलीगढ़ जिले में अजमेर निवासी बस्ती राम, ओम प्रकाश यादव और उसके बेटे बेटी के खिलाफ राजकुमार नाम के व्यक्ति ने जमीन विवाद के चलते मुकदमा दर्ज करवाया था। जिस पर अलीगढ पुलिस के सब इंस्पेक्टर अभिलाष कुमार ने मय जाब्ता पहले बस्ती राम फिर ओम प्रकाश और उसके बेटे बेटी को गाड़ी में बैठाया और अलीगढ के लिए रवाना हो गए। अपहरण का मामला दर्ज होने पर अजमेर पुलिस ने अपहरण हुए लोगों का मोबाइल नंबर ट्रेस कर लिया। अजमेर पुलिस की तस्दीक पर दौसा के पास अलीगढ पुलिस और अपहरण हुए चार लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।



प्रथम दृष्ट्या अलीगढ़ पुलिस का चारों लोगों को जबरन बिना गिरफ्तारी ले जाना राठौड़ी लग रहा है। बहरहाल अजमेर पुलिस ने चैन की सांस लेने के बाद दौसा पुलिस से मामले की तफ्तीश करने का आग्रह किया है, साथ ही फोन से अलीगढ पुलिस के सब इंस्पेक्टर अभिलाष को बिना गिरफ्तारी के चारों लोगों को ले जाने से इनकार किया है।

राजस्थान विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन परीक्षाओं का टाइम टेबल किया जारी

राजस्थान विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन परीक्षाओं का टाइम टेबल किया जारी
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की तिथी व टाइम टेबल आज जारी कर दिया गया सर्टिफिकेट औऱ डिप्लोमा की परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू होंगी,वहीं ग्रेजुएशन रेगुलर और प्राईवेट की परीक्षाएं से 2 मार्च से शुरू होगी ये परीक्षाएं तीन पारियों में आयोजित होंगी।राजस्थान विश्वविद्यालय इस बार परीक्षा परिणाम समय पर घोषित किए जाने के भरपूर प्रयास कर रहा है जिससे की छात्र-छात्राओं कों नए सत्र में ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़े।
rajasthan-university-announced-time-table-for-different-examinations-30816

चित्तौड़गढ़। किन्नर करता था बच्चों से दुष्कर्म

चित्तौड़गढ़। किन्नर करता था बच्चों से दुष्कर्म

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में बच्चों से बाल श्रम करवाने के मामले में पकड़ा गया किन्नर किन्नर ना होकर एक पुरुष निकला। आरोपी ना केवल बच्चों से काम करवाता था बल्कि उनका शारीरिक शोषण भी करता था। मामले के मीडिया में आने के बाद बाल कल्याण आयोग की अध्यक्षा ने स्वयं संज्ञान लेकर पूरे मामले की तह तक जाकर आरोपी द्वारा बच्चों के साथ दुष्कर्म करने का उजागर किया गया।

third-gender-had-raped-children-in-chittorgarh-23569

चित्तौड़गढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र में निवासरत कथित किन्नर नगमा उर्फ नजमा उर्फ गफ्फार को पुलिस ने बच्चों को नशे की लत लगाने संबंधी मामले में और बच्चों से काम करवाने के मामले में पुलिस ने दो दिन पूर्व गिरफ्तार किया था। इसके कब्जे से पांच बच्चों को भी बरामद किया गया था। गफ्फार के किन्नर होने पर लोगों ने आशंका जताई थी जिस पर पुलिस ने दबिश देकर गफ्फार को गिरफ्तार किया था। जिसका मेडिकल काॅलेज उदयपुर में करवाए जाने पर एक आश्यर्चजनक खुलासा हुआ जिसमें आरोपी किन्नर ना होकर पुरूष निकला।



वहीं गौरतलब है कि वर्ष 2003 में भी इसे अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में कोतवाली थाने में गिरफ्तार किया था। स्थानीय स्तर पर मेडिकल करवाए जाने पर इसकी पुष्टि नहीं हो पायी थी और उस समय किन्नर बना ये पुरूष पुलिस शिंकजे से बच निकला था। अभी भी पकड़े जाने के बाद पुलिस ने जेल भिजवा दिया।



बाल कल्याण आयोग की अध्यक्षा ने लिया संज्ञान
वहीं चित्तौड़गढ़ में एक शेलटर होम के निरिक्षण के दौरान जब मीडिया से बाल कल्याण आयोग की अध्यक्षा मनन चतुर्वेदी को इस पूरे मामले की सूचना मिली तो मनन चतुर्वेदी ने पुलिस के आलाधिकारियों से मामले की जानकारी ली। जिससे पुलिस कार्यवाही में अध्यक्षा को दम नजर नहीं आया। इस पर सीधे अध्यक्षा बाल संरक्षण गृह में रखे किन्नर से मुक्त कराए बच्चों से मिलने पहुंची और बच्चों से बातचीत की तो बच्चों ने बताया कि मारपीट के साथ ही उनका शारीरिक शोषण भी होता था। इस पर अध्यक्षा ने मामले में नाबालिग बच्चों के शारीरिक शोषण की धाराएं भी जोड़ने की बात पुलिस अधिकारियों से कही। मौके पर पुलिस ने बच्चों के बयान लिए और साथ ही सोल्यूशन सहित वाइटनर आदि से नशा करने वाले बच्चों को ढ़ूढ़ने का अभियान शुरू कर दिया। देर रात अन्य पांच बच्चों को भी ढूंढ़ निकाला और बाल कल्याण समिति में पहुंचाया।

जयपुर। चीनी मशीन से हो रहा है लिंग निर्धारण

जयपुर। चीनी मशीन से हो रहा है लिंग निर्धारण

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में मंगलवार को कन्या भ्रूण हत्या प्रकरण में याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि लिंग जांच मशीन चीन से आ रही है। ये पोर्टेबल मशीन होती है, जिसे वाहन में आसानी से ले जाकर लिंग जांच किया जाता है। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि जांच अधिकारी को कॉल रिकॉर्ड करने सहित अन्य अधिकार दिए जाएं। याचिकाकर्ता के बयान को रिकॉर्ड पर लेते हुए अदालत ने मामले की सुनवाई 18 फरवरी तक टाल दी।

sex-determination-from-chinese-machine-56897

न्यायाधीश महेश चन्द्र शर्मा की अदालत में एसके गुप्ता की याचिका पर सुनवाई के दौरान पीसीपीएनडीटी सेल के इंचार्ज रघुवीरसिंह अदालत में हाजिर हुए। वहीं महाधिवक्ता ने अदालत को कहा कि वे संबंधित अधिकारियों को बुलाकर कन्या भू्रण हत्या रोकने के संबंध में हल निकालने का प्रयास करेंगे। ऐसे में पन्द्रह दिन के लिए सुनवाई टाली जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मामले की सुनवाई 18 फरवरी तक टाल दी।

जैसलमेर। ISI का गढ़ बनते जा रहे राजस्थान से सटे सीमावर्ती जिले

जैसलमेर। ISI का गढ़ बनते जा रहे राजस्थान से सटे सीमावर्ती जिले


जैसलमेर।पाकिस्तान की सीमा से सटे जैसलमेर-बाड़मेर जिलो में कई संवदेनशील क्षेत्र पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई.एस.आई के जासूसी हब बनते जा रहे हैं। आज सुरक्षा एजेंसियों ने जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में एक और पाक खुफिया एजेंसी आई.एस.आई के लिए जासूसी कर रहे एक बहुत बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया हैं, इससे पहले दो माह पूर्व पोकरण में खेतोलाई पटवारी गोरधन सिंह को पाक खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करते पकड़ा था।

isi-making-stronghold-on-bordering-districts-of-rajasthan-20216

सोमवार को आई.बी, सी.आई.डी.बी.आई व स्थानीय विशेष पुलिस दल की टीमों ने जैसलमेर के पोकरण में पोस्ट आॅफिस पर छापा मार कर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई.एस.आई को सेना के सामरिक व गोपनीय क्रियाकलापो, युद्धाभ्यासों के संबंध में सूचनाओं व 56 ए.पी.ओ से संबंधित एडेªसेस अन्य जानकारी मुहैया करवा रहे पोस्टमास्टर सहित 1 पोस्टआफीस कर्मी को गिरफतार किया है जिसमें पोकरण के मुख्य पोस्ट आॅफिस का पोस्टमास्टर किशनपाल सिंह शामिल हैं जो मात्र 2500 रुपये में सारी जानकारी सीमा पार भिजवा रहे थे।


जानकारी के अनुसार आई.बी व सी.आई.डी. बी.आई पुलिस को पिछले काफी समय से सूचनाऐं मिल रही थी कि जैसलमेर के पोकरण पोस्ट आॅफिस में तैनात पोस्टमास्टर किशनपाल सिंह आने वाली सेना की गोपनीय चिट्ठियां व अन्य पोस्ट, महत्वपूर्ण पत्रों की जानकारी भारत तें बैठे पाक खुफिया एजेंसी आई.एस.आई के एक हैण्डलर के जरिये सीमा पार पाकिस्तान भिजवाई जा रही हैं। इसके देखते हुवें आई.बी व सी.आई.डी. बी.आई तथा स्थानीय विशेष पुलिस टीमो ने पोकरण के मुख्य पोस्ट आॅफिस पर छापा मार किशनपाल सिंह को गिरफतार किया तथा पूछताछ शुरु कर दी है जिसमें किशनपाल सिंह ने स्वीकार किया कि पिछले तीन चार महिने से वह मेल के जरिये आई.एस.आई के हैंण्डलर को सेना से संबंधित चिट्ठियों व उनके महत्वपूर्ण पतो के संबंध में जानकारी भिजवा रहा था।



पोस्टमास्टर किशनपाल सिंह के साथ में पोस्ट आॅफिस में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर नरेन्द्र शर्मा को भी किशनपालसिंह का साथ देने व देश की सुरक्षा से संबंधित जानकारियां बाहर भिजवाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है वहीं आॅफिस इंस्पेक्टर वासुदेव मेघवाल से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है।

जालोर। चार साल की बच्ची को नशे की लत,लीवर में आई सुजन

जालोर। चार साल की बच्ची को नशे की लत,लीवर में आई सुजन


जालोर। चार साल की बच्ची को ऐसी लत लगी कि परिजन दिन में कई बार सुंघनी ( तंबाकु मिश्रित नासका) सुंघाते हैं तभी बच्ची आंखे खोल पाती है।अब हालात यह हो गई है कि बच्ची का लीवर सूज गया है। धवला निवासी आशा देवी (बदला हुआ नाम) की बेटी प्रिया (बदला हुआ नाम) जालोर के सामान्य चिकित्सालय में लाई गई तो चिकित्सक हैरानी में पड़ गए।

4-year-old-girl-addicted-to-intoxication-20116

दरअसल आशा का दस माह का बेटा सोहन (बदला हुआ नाम) अतिकुपोषित होने से यहा एमटीसी वार्ड में भर्ती है। महिला के साथ चार साल की बेटी प्रिया भी साथ आई थी। प्रिया का पेट फूला हुआ होने पर चिकित्सक ने उसकी हिस्ट्री जानी तो यह चौंकाने वाली बात सामने आई। हाल फिलहाल बच्ची को शिशु वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।



बालिका के हाथ में सुघनी की डिबिया थी। आशा देवी ने कहा की जब तक यह सुंघनी नही सुंघती है तब तक उसकी आंखे भी बराबर नहीं खुलती। सुंघनी नही मिलने पर वो गुस्सैल हो जाती है और रोने लगती है। खाना खाने के बाद व दिन में कई बार सुंघनी को सुंघना पडता है। जब उसे सूंघनी नहीं मिलती है तो खाना भी नहीं खाती और रोने लगती है।



मजाक ऐसे आफत बनी कि प्रिया एक साल की थी तो उसकी नानी उसे मजाक मजाक में सुंघनी सुंघाती थी। जब उसके घर होती थी तो बच्ची की चाची भी अक्सर सुंघनी सुंघाने की मजाक कर लेती थी। यह मजाक अब मासुम के लिए बाद में लत बन गई। हालांकि कल शाम को बच्ची के स्वास्थ्य मे सुधार होने पर अस्पताल से घर भेज दिया है वहीं डाक्टर ने नियमित चैकअप कराने की सलाह दी है।

बाड़मेर। अब बाड़मेर में 29 पुलिस थाने और 8 वृत होंगे

बाड़मेर। अब बाड़मेर में 29 पुलिस थाने और 8 वृत होंगे



बाड़मेर। जिले में 4 नये थाने और चार नये वृत प्रस्तावित किए है। यदि मंजूरी मिली तो बाड़मेर में 29 पुलिस थाने और 8 वृत होंगे। इनके दायरे का भी विभाजन कर दिया गया है। बायतु, शिव और सिवाना को नया वृत बनाया गया है। जबकि धनाऊ, कोशलू, जसोल और बालोतरा में नए थाने प्रस्तावित किए है।

news के लिए चित्र परिणाम

राज्य सरकार ने प्रशासनिक इकाइयों की सह सीमांत निर्धारण के संबंध में सेवानिवृत आईएएस परेश चंद्र की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का पुनर्गठन किया गया है। इससे पुलिस सर्किलों के क्षेत्राधिकार का पुनर्गठन कर उन्हें राजस्व तहसील एवं राजस्व उपखंड के क्षेत्राधिकार के समान करने के निर्देश प्राप्त होने पर बाड़मेर में चार नए वृत कार्यालय और तीन नए पुलिस थाना बनाए है।

ये नए वृत :बायतु, शिव, सिवाना, पचपदरा

ये नए थाने : धनाऊ, कोशलू, जसोल, महिला थाना बालोतरा यातायात यूनिट बालोतरा

इस तरह रहेगा वृत और थाना क्षेत्रों का क्षेत्राधिकार
बाड़मेर :कोतवाली, सदर, बाड़मेर ग्रामीण, महिला थाना, यातायात यूनिट, नागाणा थाना।
बायतु:बायतु, गिड़ा
शिव:शिव,गिराब, गडरारोड, रामसर
चौहटन:चौहटन,सेड़वा, बाखासर, बिजराड़, धनाऊ
गुड़ामालानी:गुड़ामालानी,धोरीमन्ना, रागेश्वरी गैस टर्मिनल
सिवाना:सिणधरी,सिवाना, समदड़ी, कोशलू
बालोतरा:बालोतरा,जसोल, महिला थाना बालोतरा, यातायात यूनिट बालोतरा
पचपदरा:पचपदरा,कल्याणपुर, मंडली

बाड़मेर।प्रशिक्षण स्थल में बदलाव

बाड़मेर।प्रशिक्षण स्थल में बदलाव

बाड़मेर। बोर्डद्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा-2015 के पेपर कॉर्डिनेटर, पर्यवेक्षक, केंद्राधीक्षक तथा अतिरिक्त केंद्राधीक्षक के प्रशिक्षण स्थल में बदलाव किया गया है। डीईओ माध्यमिक गाेरधनलाल सुथार ने बताया कि कलेक्ट्रेट कांफ्रेंस हॉल के स्थान पर अब यह प्रशिक्षण 5 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे पंचायत समिति बाड़मेर के सभागार में होगा।
news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। मुमुक्षु पवन छाजेड़ का वर्षीदान वरघोड़ा निकाला

बाड़मेर। मुमुक्षु पवन छाजेड़ का वर्षीदान वरघोड़ा निकाला

रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर


बाड़मेर। नगरी बाड़मेर में जैन श्रीसंघ बाड़मेर के तत्वावधान मुमुक्षु पवन छाजेड़ का वर्षीदान वरघोड़ा बुधवार को संपन्न हुआ।सागर के साथ श्रावक वर्ग विभिन्न मंडलों की बालिकाएं एवं महिलाएं रंगबिरंगी पोशाक में चल रही थीं। इसके बाद दीक्षार्थी पवन का रथ चल रहा था। चंद्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि वर्षीदान वरघोड़े की शोभायात्रा मुमुक्षु पवन छाजेड़ के निवास हेमराजजी की गली कल्याणपुरा से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जिन कांतिसागरसूरी आराधना भवन पहुंची जहां धर्मसभा में परिवर्तित हुई। आराधना भवन में मुनि आर्य र|सागर के मंगलाचरण के बाद खरतरगच्छ संघ बाड़मेर द्वारा मुमुक्षु एवं उनके परिवारजन का अभिनंदन किया। वसीकोटड़ा चौबीस गांव संघ द्वारा भी दीक्षार्थी का बहुमान किया गया। वरघोड़े में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, नाकोड़ा ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय छाजेड़ परिवार मंडल अध्यक्ष अमृतलाल छाजेड़, जैन श्रीसंघ के जिलाध्यक्ष संपतराज बोथरा, खरतरगच्छ संघ अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा अचलगच्छ संघ अध्यक्ष हनुमानदास बोहरा, तेरापंथ सभा के सोहनलाल गोलेच्छा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। दीक्षार्थी परिवार द्वारा छाजेड़ परिवार का स्वामी वात्सल्य किया गया।

मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

बाड़मेर। मुमुक्षु पवन छाजेड़ का वर्षीदान वरघोड़ा कल

बाड़मेर। मुमुक्षु पवन छाजेड़ का वर्षीदान वरघोड़ा कल




बाड़मेर। बाड़मेर नगर कुलदीपक मुमुक्षु पवन छाजेड़ का भव्य वर्षीदान वरघोड़ा जैन श्रीसंघ बाड़मेर के तत्वावधान में 3 फरवरी को प्रातः 8.30 बजे महावीर मौहल्ला हेमराजजी की गली कल्याणपुरा बाड़मेर से प्रारम्भ होगा।अशोक छाजेड़ ने बताया की वर्षीदान वरघोड़े की शोभयात्रा शहर के मुख्यमार्गों से होते हुए आराधना भवन पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगी।शोभायात्रा में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा यू.आई.टी. अध्यक्षा प्रियंका चौधरी शिरकत करेंगे। रात्रि में 8 बजे हेमराजजी की गली कल्याणपुरा में दीक्षार्थी का अभिनन्दन समारोह रखा गया जिसमें जैन श्रीसंघ एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा दीक्षार्थी पवन छाजेड़ का अभिनंदन किया जायेगा।चंद्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया की पवन छाजेड़ की भागवती दीक्षा 13 फरवरी को मोती डूंगरी दादावाड़ी जयपुर में प.पू. खरतरगच्छाचार्य जिनपीयूषसागर सूरीश्वरजी महाराज एवं गणिवर्य पुर्णानंदसागरजी म.सा की निश्रा में सम्पन्न होगी।